Pune (Maharashtra): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में एक स्कूल की इमारत की दो मंजिलों को अटैच किया है। आरोप है कि स्कूल में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ट्रेनिंग कैंप चला रहा था। इस कैंप में मुस्लिम युवाओं को एक विशेष समुदाय के नेताओं और संगठनों के खिलाफ टारगेट किलिंग और हमलों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी। स्कूल का नाम ब्लू बेल स्कूल है। इस स्कूल के चौथे और पांचवें फ्लोर को एनआईए ने जब्त किया है।
एनआईए के अनुसार, पीएफआई मुस्लिम युवाओं को संगठन में भर्ती कर रहा था। उन्हें हथियार चलाने के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही थी। पीएफआई का मकसद 2047 तक देश में इस्लामिक शासन स्थापित करना है। युवाओं को इस मकसद का विरोध करने वालों की हत्या करने के लिए उकसाया जा रहा था। एनआईए ने यह कार्रवाई गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत की है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में बोटाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी डेमू ट्रेन में लगी आग, तीन डिब्बे जलकर खाक
NIA seizes 2 floors of a school in Pune used by PFI as camps for radicalisation
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/yRpw7YUhLg#NIA #PFI #PFIcamps pic.twitter.com/R9aitw2ZHC
— ANI Digital (@ani_digital) April 17, 2023
---विज्ञापन---