---विज्ञापन---

अमरावती फार्मासिस्ट मर्डर केस में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, कहा- पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर कट्टरपंथियों ने की हत्या

Prophet Remarks Row: अमरावती हत्याकांड की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने चार्जशीट में दावा किया है कि फार्मासिस्ट हत्याकांड में पकड़े गए सभी 11 आरोपी तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी थे। आरोपियों ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर फार्मासिस्ट की हत्या की थी। बता दें कि तब्लीगी जमात […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 20, 2022 11:54
Share :
NIA

Prophet Remarks Row: अमरावती हत्याकांड की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने चार्जशीट में दावा किया है कि फार्मासिस्ट हत्याकांड में पकड़े गए सभी 11 आरोपी तब्लीगी जमात के कट्टरपंथी थे। आरोपियों ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर फार्मासिस्ट की हत्या की थी। बता दें कि तब्लीगी जमात एक देवबंदी इस्लामिक मिशनरी आंदोलन है जो मुसलमानों को अधिक धार्मिक रूप से प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है।

 और पढ़िए –  केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, कहा-अगले मानसून सत्र तक टेलीकॉम व डिजिटल डेटा पर आएंगे बिल

---विज्ञापन---

21 जून को हुई थी उमेश कोल्हे की हत्या

बता दें कि महाराष्ट्र के अमरावती के 54 साल के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को तीन हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना के दौरान उमेश कोल्हे घर लौट रहे थे। घटना के कुछ दिनों पहले उन्होंने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट डाला था। बता दें कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी।

 और पढ़िए –  ‘जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए’ विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर किया पलटवार

---विज्ञापन---

NIA की चार्जशीट से पता चला है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई पोस्ट को लेकर ‘तब्लीगी जमात के कट्टरपंथियों’ ने उमेश कोल्हे की हत्या की थी। चार्जशीट में दावा किया गया है कि सभी आरोपी तब्लीगी जमात के अनुयायी थे।

एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है, “उमेश कोल्हे की हत्या साधारण नहीं है, बल्कि अमरावती और भारत के अन्य राज्यों के लोगों और वर्गों के मन में एक आतंक पैदा करने के लिए रची गई एक सुनियोजित आपराधिक साजिश है। एजेंसी ने एक सार्वजनिक स्थान पर अपने बेटे के सामने एक पिता की हत्या की क्रूरता को कहा।

 और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Dec 20, 2022 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें