---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई और आस-पास इलाके में घर खरीदने का सपना है तो संभल कर रहें, कहीं ठगों का शिकार न बन जाएं

Mumbai Police Exposed Thug Gang: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में खुद का घर लेने का सपना हर किसी का होता है। बस लोगों के इसी सपने अपनी कमाई का जरिया बनाकर एक गिरोह अब तक कई लोगों को चुना लगा चुका है। इस गैंग के लोग खुद को MHADA यानी ( महाराष्ट्र हाउसिंग […]

Author Published By : Rahul Pandey Updated: Sep 24, 2023 16:05

Mumbai Police Exposed Thug Gang: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में खुद का घर लेने का सपना हर किसी का होता है। बस लोगों के इसी सपने अपनी कमाई का जरिया बनाकर एक गिरोह अब तक कई लोगों को चुना लगा चुका है। इस गैंग के लोग खुद को MHADA यानी ( महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) का अधिकारी बताते थे और भोलेभाले लोगों को सस्ता घर दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी करते थे। अब तक इस गैंग ने कई मासूम लोगों को अपना शिकार बनाया है। लेकिन अब इस गिरोह का भांडा फूट चुका है।

IPC की धारा के तहत केस दर्ज

मीरा भायंदर पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग के इन सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 420, 465, 467, 471 और 120-B के तहत केस दर्ज किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब में टमाटर के बाद मटर-मशरूम के रेटों ने लगाया ‘शतक’; वजह कहीं वेडिंग सीजन तो नहीं

गैंग का पर्दाफाश

इस ठग गैंग का पर्दाफाश एक महिला शिकायतकर्ता की वजह से हुआ है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से MHADA के लेटर हेड समेत MHADA से संबंधित कई फर्जी दस्तावेज और कुछ आईडी कार्ड बरामद किये गए है। पुलिस अब इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही हो और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, अब तक इन लोगों ने घर दिलाने के नाम पर कितने लोगों से ठगी की है।

---विज्ञापन---

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान जावेद पटेल, मोइनुद्दीन सलीमुद्दीन खान, अधिकारी इशाद शेख, सुजीत दत्ताराम चव्हाण, राजेन्द्र प्रसाद राजकरण यादव के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी मुंबई, ठाणे और मीरा भायंदर के रहने वाले हैं।

First published on: Sep 24, 2023 03:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.