Mumbai BMC elections: दशहरा यानी विजय दशमी के मौके पर मुंबई में बड़ा राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन हो रहा है. यह शक्ति प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ ही महीने में बीएमसी सहित महाराष्ट्र के स्थानीय चुनाव होने है. गुरुवार शाम को शिवसेना के दोनों के प्रमुख उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे शिवसेना की दो अलग अलग दशहरा रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना की दशहरा रैली शिवतीर्थ यानी कि शिवाजी पार्क में हो रही है. इसके लिए तैयारी पूरी कर रही की गई है. बारिश की वजह से मैदान पूरी तरह कीचड़ से भरा हुआ है. शाम को 7 बजे से पार्टी के प्रमुख नेताओं के भाषण से रैली की शुरुआत होगी. उसके बाद अंत में उद्धव ठाकरे का भाषण होगा.
यह भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी महाराज के वो 12 किले कौन-से हैं? जिन्हें यूनेस्को ने बनाया अपनी विश्व धरोहर
उद्धव ठकरे के भाषण पर होगी सबकी नजर
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की दशहरा रैली शिवतीर्थ यानी कि शिवाजी पार्क में हो रही है. उद्धव ठकरे अपने संबोधन में किसानों, महंगाई, बेरोजगारी, बाढ़, हिंदुत्व, भारत पाकिस्तान मैच सहित कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लेंगे. इसके अलावा उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे के साथ संभावित गठबंधन पर तस्वीर साफ कर सकते हैं. वहीं उद्धव अपने भाषण के जरिए दूर दूर से आए शिवसेनिकों को आगामी बीएमसी सहित स्थानीय निकाय चुनाव में जीत का मंत्र देकर दिशा निर्देश भी देंगे.
बाढ़ पीड़ित लोगों को मदद करने की अपील
शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की सभा मुंबई के आजाद मैदान में थी. लेकिन बारिश की वजह से शिंदे दशहरा रैली की जगह को बदलकर गोरेगांव के नेस्को सेंटर कर दिया है. बारिश और बाढ़ के हालातों को देखते हुए उन्होंने रैली में सिर्फ मुंबई और मुंबई MMR रीजन के कार्यकर्ताओं को सभा में आने का निर्देश दिया है. मराठा वाडा, विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र के नेताओं और पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को इलाके में रहकर बाढ़ पीड़ित लोगों को मदद करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी