---विज्ञापन---

मुंबई

पुलिसवाला बनकर मैट्रिमोनियल ऐप पर महिलाओं को ठगने वाला सीरियल फ्रॉड गिरफ्तार, नकली वर्दी में देता था प्यार का झांसा!

महाराष्ट्र के रत्नागिरी का वैभव नारकर पुलिस की वर्दी पहनकर मैट्रिमोनियल ऐप्स पर महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगता रहा. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी धोखाधड़ी में जेल जा चुका यह आरोपी अब बार-बार फ्रॉड करने वाला 'सीरियल ठग' बन गया है.

Author Written By: Ankush jaiswal Updated: Oct 18, 2025 11:35
maharashtra news
maharashtra news

ऑनलाइन प्यार की दुनिया में भरोसे की ठगी का खेल एक बार फिर सामने आया है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी का रहने वाला वैभव नारकर नाम का ठग पुलिस की वर्दी पहनकर मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर महिलाओं को ठगने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. हैरानी की बात यह है कि यह वही आरोपी है, जिसे पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल हो चुकी है. मगर जेल से बाहर आते ही उसने फिर से ठगी का धंधा शुरू कर दिया.

पुलिस की वर्दी में ‘फर्जी अफसर’

पुलिस के मुताबिक, नारकर ने खुद को पुलिस सब-इंस्पेक्टर बताकर सोशल मीडिया और शादी की वेबसाइटों पर फर्जी प्रोफाइल बनाए. वर्दी में अपनी तस्वीरें लगाकर वह लड़कियों को भरोसे में लेता और उन्हें शादी का झांसा देता. इसी बहाने वह चेंबूर की 33 वर्षीय महिला के संपर्क में आया ,  प्यार, वादे और “कोर्ट मैरिज” का सपना दिखाकर उसका यौन शोषण किया और फिर उससे एक स्कूटर, ढाई लाख के गहने और तीस हजार रुपये नकद ऐंठ लिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-भाकपा माले ने जारी की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों सूची, पढ़ें किसे कहां मिली सीट

पहले भी बना चुका था शिकार

यह पहला मामला नहीं है. सोलापुर की एक महिला भी उसकी ठगी का शिकार हो चुकी है. आरोपी ने उसे शादी की वेबसाइट के ज़रिए ,प्यार का जाल बिछाकर 63,000 रुपये की ठगी की थी. बहाना बनाया ‘रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया, पैसों की ज़रूरत है.’ पैसे मिलते ही गायब. बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है.

---विज्ञापन---

सरकारी नौकरी के नाम पर 100 से ज्यादा युवकों से ठगी

की और भी करतुते सामने आई है. उसने खुद को मंत्रालय में किसी वरिष्ठ अधिकारी का असिस्टेंट बताकर 100 से ज्यादा बेरोजगार युवकों को पुलिस या सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने वर्दी तक सिलवा ली ताकि भरोसा और गहरा हो सके. कई युवाओं ने शर्म या डर के कारण शिकायत दर्ज ही नहीं कराई.

बार-बार ठगी करने वाला ‘सीरियल फ्रॉड’

रत्नागिरी पुलिस ने उसे पहले भी धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया था. लेकिन जमानत पर छूटते ही उसने फिर वही चाल चली. पुलिस अब उसे ‘हैबिचुअल ऑफेंडर’ यानी बार-बार धोखा देने वाला अपराधी बता रही है. उसका तरीका साफ है लोगों की भावनाओं का फायदा उठाना, विश्वास हासिल करना और फिर सब कुछ छीन लेना.

ये भी पढ़ें-पंजाब में ट्रेन में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, लुधियाना से जा रही थी दिल्ली

First published on: Oct 18, 2025 11:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.