---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra: नंदुरबार जिले में भीषण सड़क हादसा, चंदशाली घाट पर वाहन पलटने से 8 की मौत

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के शहादा पुलिस क्षेत्राधिकार में एक भी सड़क दुर्घटना हुई. इस दौरान हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना नंदुरबार के चंदशाली घाट पर एक वाहन के गिरने से हुई है. वहीं, आठ अन्य घायल हुए हैं और उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की जानकारी नंदुरबार पुलिस के हवाले से दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 18, 2025 14:35
फोटो सोर्स- X

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के शहादा पुलिस क्षेत्राधिकार में एक भी सड़क दुर्घटना हुई. इस दौरान हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना नंदुरबार के चंदशाली घाट पर एक वाहन के गिरने से हुई है. वहीं, आठ अन्य घायल हुए हैं और उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की जानकारी नंदुरबार पुलिस के हवाले से दी गई है.

अनियंत्रित होकर पलटा वाहन

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी चांदसैली घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस गाड़ी में सवार सभी लोग पवित्र अस्तंबा यात्रा संपन्न कर अपने घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि घाट के रास्ते से गुजरते समय चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भयावह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, आस-पास हैं कई सांसदों के आवास; संसद से 200 मीटर दूर हुई ये घटना

---विज्ञापन---

कई लोगों को लगी गंभीर चोटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब पिकअप गाड़ी पलटी तो उसके पिछले हिस्से में बैठे लोग गाड़ी के नीचे दब गए. कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जब पुलिस बचाव कार्य के लिए पहुंची, तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था. कई लोग घायल अवस्था में सड़क पर पड़े कराह रहे थे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है.

First published on: Oct 18, 2025 01:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.