---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में इंसानियत शर्मसार… बॉयफ्रेंड ने महिला के 3 साल के मासूम का किया कत्ल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. महिला के बॉयफ्रेंड ने गुस्से में आकर उसके 3 साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मौलाली उर्फ अकबर रज्जाक मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Dec 23, 2025 12:32

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में गत 11 दिसंबर की रात भयावह घटना घटी. महिला शहनाज और उसका बॉयफ्रेंड मौलाली उर्फ अकबर रज्जाक मुल्ला मूल रूप से विजयनगर के रहने वाले थे और किसी काम से सोलापुर आए थे. रात करीब 11 बजे महिला का बच्चा और रज्जाक घर में अकेले सो रहे थे. बच्चे ने नींद में कपड़े गीले कर लिए तो इस पर मौलाली को गुस्सा आ गया. बस इतनी से बात पर उसने बच्चे को पहले बुरी तरह पीटा और उसके बाद मासूम का गला घोट दिया.
 
घटना के बाद जब बच्चे की मां घर लौटी तो आरोपी ने उससे झूठ कह दिया कि फरहान गिर गया है और उसके सिर में चोट लग गई है. इसके बाद मौलाली और शहनाज बेहोशी की हालत में फरहान को विजयपुर ले गए. लेकिन जैसे ही वे विजयपुर के एसटी स्टैंड पहुंचे तो आरोपी मौलाली वहां से फरार हो गया.
 
इसके बाद शहनाज ने अपने पहले पति की मदद से फरहान को विजयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन डॉक्टरों का कहना था कि बच्चे की मौत उसके इलाज करने से पहले ही हो गई थी. बाद में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत गला घोंटने से हुई है.

ये भी पढ़ें- सिर, हाथ-पैर काटे… 2 प्रेमियों के लिए पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट; 15 साल के रिश्ते का खौफनाक अंत

---विज्ञापन---

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद वाघमारे ने कहा है कि फरहान की महिला शहनाज और आरोपी मौलाली के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. महिला अपने पति को छोड़ कर एक महीने से मौलाली के साथ में रह रही थी. मौलाली राजमिस्त्री का काम करता था और शहनाज सफाई-धुलाई का काम करती थी.

विजयपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी मौलाली उर्फ अकबर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू की और आरोपी मौलाली उर्फ अकबर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे के मामले की जांच कर रही हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 23, 2025 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.