---विज्ञापन---

मुंबई

टेम्पो ट्रैवलर में आग लगने से 4 लोगों की मौत, पुणे में दिल दहलाने वाला हादसा

महाराष्ट्र के पुणे में एक टेम्पो अचानक से आग की भेंट चढ़ गया। इस आग में 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 10 लोग हादसे में बुरी तरह से घायल हैं।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 19, 2025 10:51
pune tempo travellers fire

महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। पुणे के हिंजेवाड़ी में एक टेम्पो ट्रैवलर में अचानक से आग लग गई। टेम्पो ट्रैवलर में सवाल 4 लोगों के आग में जिंदा जलने की सूचना मिली है। इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई है। टेम्पो ट्रैवलर में सवाल चारों यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।

4 की मौत, 10 घायल

खबरों की मानें तो यह घटना आज यानी 19 मार्च की सुबह 8 बजे की है। पुणे के हिंजेवाड़ी में कुछ लोगों को लेकर जा रही मिनी बस में अचानक आग लग गई। इस बस में कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे। हिंजेवाड़ी के IT पार्क के पास बस में आग का चलता-फिरता गोला बन गई। इस घटना में 4 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। वहीं 10 यात्री बुरी तरह से घायल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा में बजरंग दल-विहिप पर क्यों दर्ज हुई पहली एफआईआर?

पुलिस ने दी जानकारी

हिंजेवाड़ी के डिप्टी कमीश्नर विशाल गायकवाड़ का कहना है कि टेम्पो ट्रैवलर किसी कंपनी का था, जो कर्मचारियों को लेकर ऑफिस जा रहा था। IT पार्क के पास टेम्पो ट्रैवलर में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी स्लो कर दी। ऐसे में कुछ यात्रियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली तो वहीं 4 लोग बस में ही छूट गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंजेवाड़ी के पिंपरी छिंदवाड़ा पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मिनी बस में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है। 10 लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या राममंदिर में 14 मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कब? राम नवमी पर क्या-क्या होगा?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 19, 2025 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें