महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। पुणे के हिंजेवाड़ी में एक टेम्पो ट्रैवलर में अचानक से आग लग गई। टेम्पो ट्रैवलर में सवाल 4 लोगों के आग में जिंदा जलने की सूचना मिली है। इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई है। टेम्पो ट्रैवलर में सवाल चारों यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।
4 की मौत, 10 घायल
खबरों की मानें तो यह घटना आज यानी 19 मार्च की सुबह 8 बजे की है। पुणे के हिंजेवाड़ी में कुछ लोगों को लेकर जा रही मिनी बस में अचानक आग लग गई। इस बस में कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे। हिंजेवाड़ी के IT पार्क के पास बस में आग का चलता-फिरता गोला बन गई। इस घटना में 4 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। वहीं 10 यात्री बुरी तरह से घायल हैं।
यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा में बजरंग दल-विहिप पर क्यों दर्ज हुई पहली एफआईआर?
#Pune #Fire in a Travels Bus in #Hinjewadi. 4 People Dead
Incident Occurred Around 8 AM#punenews@airnews_pune pic.twitter.com/oQcDeNcFsx---विज्ञापन---— Shivaraj Sanas (@ShivarajSanas) March 19, 2025
पुलिस ने दी जानकारी
हिंजेवाड़ी के डिप्टी कमीश्नर विशाल गायकवाड़ का कहना है कि टेम्पो ट्रैवलर किसी कंपनी का था, जो कर्मचारियों को लेकर ऑफिस जा रहा था। IT पार्क के पास टेम्पो ट्रैवलर में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी स्लो कर दी। ऐसे में कुछ यात्रियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली तो वहीं 4 लोग बस में ही छूट गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Maharashtra | Four people were killed after a minibus caught fire in the Hinjewadi area of Pune city today: Senior Police Inspector Kanhaiya Thorat, Hinjewadi Police station, Pimpri Chinchwad Police
— ANI (@ANI) March 19, 2025
हिंजेवाड़ी के पिंपरी छिंदवाड़ा पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मिनी बस में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है। 10 लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या राममंदिर में 14 मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कब? राम नवमी पर क्या-क्या होगा?