Maharashtra Politics : महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसे लेकर बीजेपी हाईकमान ने मुहर लगा दी। सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस को सत्ता की कमान मिलेगी। दिल्ली में महायुति के घटक दलों के बीच गुरुवार देर रात बैठक हुई, जिसमें एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने अपनी 4 बड़ी मांगें रखीं। आइए जानते हैं कि शिंदे ने सरकार में क्या-क्या मांगा?
राजधानी में महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की बैठक हुई, जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) से ही महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री होगा और देवेंद्र फडणवीस के सिर पर यह ताज सजेगा। हालांकि, इसे लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस मीटिंग में डिप्टी सीएम पद को लेकर कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : Video: महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद MVA में दरार? उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने की ये बड़ी मांग
एकनाथ शिंदे ने अमित शाह के सामने रखी अपनी डिमांड
जब सीएम पद भाजपा के पास चला गया तो एकनाथ शिंदे ने अमित शाह के सामने अपनी चार प्रमुख डिमांड रख दी। उन्होंने कहा कि पहला- शिवसेना को कैबिनेट और राज्य मंत्री मिलाकर 12 मंत्री पद मिले। दूसरा- उनकी पार्टी के पास विधान परिषद का सभापति पद रहेगा। तीसरा- पालक मंत्री यानी गार्डियन मिनिस्टर के बंटवारे में योग्य सम्मान मिले और चौथा- होम और अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट भी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Maharashtra : देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने पर क्या आ सकती है अड़चन? जानें जातिगत समीकरण
मुंबई में आज महायुति के घटक दलों की होगी बैठक
दिल्ली के बाद अब मुंबई में शुक्रवार को महायुति के घटक दलों की मीटिंग होगी, जिसमें सरकार के गठन को लेकर मंथन होगा। सूत्रों से खबर यह भी आ रही है कि अमित शाह ने दो डिप्टी सीएम के नाम पर अपनी सहमति जता दी है। एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं।