Maharashtra Politics : महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और महायुति के नेताओं के बीच करीब 2 घंटे तक बैठक हुई। इस मीटिंग में फैसला हुआ कि भाजपा से ही अगला कोई सीएम बनेगा, जिससे देवेंद्र फडणवीस की वापसी तय मानी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित गुट) के बीच विभागों का भी बंटवारा हो गया। इस बीच महाराष्ट्र के संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी सामने आई है।
अमित शाह के साथ हुई बैठक में महायुति सरकार के लिए 22:12:10 फॉर्मूले पर तय हुआ। यानी बीजेपी के 21-22, शिवसेना के 10-12 और एनसीपी के 9-10 मंत्री बन सकते हैं। भाजपा के साथ शिवसेना और एनसीपी को बड़े विभाग मिलने की उम्मीद है। नई सरकार में सीएम के साथ दो डिप्टी भी बनेंगे, जिसमें एक शिवसेना और दूसरा एनसीपी से हो सकता है।
यह भी पढ़ें : 12 विभाग, विधान परिषद का सभापति पद; एकनाथ शिंदे ने अमित शाह के सामने रखीं ये 4 बड़ी मांगें
जानें किस पार्टी को कौन सा मिलेगा विभाग?
अगर बीजेपी के विभागों की बात करें तो उनका फोकस गृह विभाग, आवास एवं शहरी विकास, सिंचाई, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, पर्यावरण एवं पर्यटन, संसदीय मामले, कौशल विकास और सामान्य प्रशासन (जीएडी) विभागों पर है। एकनाथ शिंदे गुट के पाले में शहरी विकास और एमएसआरडीसी मंत्रालय, राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, उद्योग और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण विभाग आ सकते हैं, जबकि अजित पवार गुट की निगाहें वित्त पर टिकी हैं। उन्हें कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, खेल, ग्रामीण विकास, सहकारिता और विपणन जैसे विभाग मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Video: महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद MVA में दरार? उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने की ये बड़ी मांग
महायुति की नई सरकार में बीजेपी से ये बन सकते हैं मंत्री
चंद्रशेखर बावनकुले
राहुल नार्वेकर
राम भदाणे
गिरीश महाजन
देवयानी फरांदे
महेश लांडगे
राधाकृष्ण विखे
सचिन कल्याण शेट्टी
गोपीचंद पडलकर
जयकुमार गोरे
रवींद्र चव्हाण
नितेश राणे
अतुल भातखलकर
अमीत साटम
राहुल कुल
समीर कुंवर
संजय कुटे
किशोर जोर्गेवार
रमेश कराड
अतुल सावे
राजेश पवार
अभिमन्यु पवार