महाराष्ट्र के सांगली जिले के शिराला तालुका के मंगले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक पति ने नशे में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति ने अपनी पत्नी के शव को इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में ठूंस दिया था। जिस महिला की हत्या हुई है उसका नाम प्राजक्ता मंगेश कांबले है जिसकी उम्र 28 साल बताई गई है। उसकी हत्या उसके पति मंगेश चंद्रकांत कांबले ने की है। हत्या के बाद मंगेश कांबले पुलिस के सामने पेश हुआ।
क्यों किया मर्डर
मिली जानकारी के अनुसार, मंगेश का भाई नीलेश और उसकी मां पिछले पंद्रह वर्षों से मंगले-वारनानगर रोड पर ज्योतिबा मंदिर के सामने रामचंद्र वाघ के कौलारू घर में किराए पर रह रहे हैं। चार दिन पहले मंगेश, उनकी पत्नी प्राजक्ता, छह वर्षीय बेटा शिवम और तीन वर्षीय बेटी शिवन्या मुंबई से अपनी मां और भाई के पास रहने आए थे। पिछले चार दिनों से साथ रह रहे मंगेश और प्राजक्ता कल सुबह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने भाई नीलेश और मां देववाड़ी के पास गए थे। नीलेश और प्राजक्ता के बीच बहस हुई। बहस बढ़ गई और मंगेश ने रस्सी से प्राजक्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: पिंकी बनी ‘मुस्कान’ पर ‘सौरभ’ बनने से बचा अनुज, जहरीली कॉफी से हालत नाजुक
पत्नी के शव के किए टुकड़े
मेरठ में मुस्कान और साहिल ने सौरभ की बॉडी के टुकड़े किए तो अब महाराष्ट्र में पति ने पत्नी का कत्ल कर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। प्राजक्ता की हत्या करने के बाद मंगेश कांबले ने उसके शरीर को कड़े हुए अंगों के साथ इलेक्ट्रिक पंप बॉक्स में डाला और उसे ढक दिया। इसके बाद मंगेश ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया। मंगेश ने अपने भाई नीलेश को फोन करके बताया कि वह शिराला जा रहा है।
बच्चों ने देखा सारा हाल
मंगेश के भाई नीलेश के देववाड़ी से मंगले गांव आने के बाद मंगेश अपने भाई की कार लेकर शिराला के लिए रवाना हो गया। इस बीच, मंगेश का छह वर्षीय बेटा शिवम दरवाजे पर रो रहा था। तभी नीलेश ने उससे सवाल किया कि वो क्यों रो रहा है तो वो बोला कि पापा-मम्मी का झगड़ा हुआ है और पापा ने मां को पीटा और उसे एक कमरे में ले गए।
यह भी पढ़ें: जेल में महिला कैदियों को ‘साथ सोने’ पर मिलता खाना, पीएम मोदी को चिट्ठी में बड़े खुलासे