कोई खतरनाक जानवर दिख जाए तो अच्छे से अच्छों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और उसमें भी तेंदुए को देख लें, तो फिर क्या हो सकता है। ये भी सभी को पता है, लेकिन यहां तो मामला कुछ और ही निकल गया। दरअसल, एक आवारा कुत्ता अपने मुंह से दबाकर तेंदुए को खींच रहा है। असल में, मामला नासिक से आया है, जहां निफाड़ इलाके में एक आवारा कुत्ता तेंदुए को बुरी तरह से खींच-खींचकर ले जा रहा है। इसी पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
आवारा कुत्ते ने तेंदुए को नोंच डाला, होश उड़ा देगा ये वायरल वीडियो @news24tvchannel #Maharashtra #nashiknews pic.twitter.com/zJUBp4SWFY
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) August 23, 2025
तेंदुआ कर रहा जान बचाने की कोशिश
इस पूरे वाकया में तेंदुआ अपनी जान बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कुत्ता अपने जबड़ों से उसे खींचता ही रहा। यह घटना निफाड़ तालुका के नंदुरमध्यमेश्वर इलाके की है। बता दें, कुत्ता तेंदुए को अपने मुंह से 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले जाने लगा। कुत्ते की पकड़ ढीली होते ही तेंदुए ने बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाता है। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पालघर में दवा कंपनी में गैस रिसाव, 4 की मौत