Shiv Sena Liquor Party: मुंबई के चेंबूर में शिवसेना शिंदे गुट के ऑफिस में शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर शिवसेना यूबीटी ने शिंदे गुट पर निशाना साधा है। शिवसेना यूबीटी के नेता सुनील प्रभु ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पार्टी कार्यालय शिवसैनिकों के लिए मंदिर की तरह है। वहां पर इस तरह की गतिविधियां आयोजित करना सत्तारूढ़ गुट का असली चेहरा सामने ला रहा है। रिपोर्ट के अनुसार वीडियो शिवसेना के तिलक नगर कार्यालय में आयोजित हुई एक पार्टी का है।
शिवसेना यूबीटी ने अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसे बेशर्मी की हद बताया। यूबीटी गुट ने शिंदे सेना पर पार्टी कार्यालयों में शराब पार्टियों के आयोजन करने का आरोप लगाया। प्रतिद्वंद्वी गुट पर हमला करते हुए यूबीटी सेना ने लिखा, असली शिवसेना का पार्टी कार्यालय एक कोर्टहाउस है और देशद्रोही समुह का पार्टी कार्यालय एक शराबखाना है।
निर्लज्जपणाची हद्द, मिंधेंच्या शाखेत चक्क दारुपार्टी !
असली शिवसेनेच्या ‘शाखा’ न्यायमंदिर,
गद्दार गटाच्या शाखा ‘दारूचे बार’! pic.twitter.com/IcrjnyWazP— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) March 2, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़ केस में दो और आरोपी अरेस्ट, अब तक 3 दबोचे
शिवसेना के ये पदाधिकारी थे शामिल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चेंबूर स्थित शिवसेना कार्यालय में कई लोग शराब पीते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में पीछे की ओर छत्रपति शिवाजी महाराज, बालासाहेब ठाकरे, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और स्थानीय विधायक महेश कुडलकर जैसे लोगों की तस्वीरें दिखाई दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवसेना के शाखा प्रमुख दीपक चौहान, उप मंडल प्रमुख संजय कदम समेत कई शिवसेना के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
कार्रवाई होनी चाहिए
शिवसेना यूबीटी के सुनील प्रभु एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की आलोचना करते हुए उन पर पार्टी विरासत का अनादर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पार्टी की छवि को धूमिल करती हैं। मामले में महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि अगर यह घटना वास्तव में हुई है, तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर पार्टी के कार्यालयों को दुरुपयोग हो रहा है तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः 13 साल का बच्चा कैसे बना मासूम का कातिल? मुंबई में CCTV से खुला केस