Kolhapur Violence: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा में बाहरी लोगों के शामिल होने का दावा किया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि कोल्हापुर की स्थिति अब नियंत्रण में है। कोल्हापुर की जनता इसमें शामिल नहीं थी। मुझे जानकारी है कि स्थिति खराब करने के लिए कोल्हापुर के बाहर से लोग लाए गए थे। राज्य के गृह मंत्री से मेरा आह्वान है कि अगर आपके पास इंटेलिजेंस नहीं है तो आप हमसे जानकारी ले लीजिए।
संजय राउत ने कहा कि आप हिंदुत्व की बात करते हैं तो क्या आपका हिंदुत्व इतना कमजोर है कि किसी शहर में किसी की फोटा कार्यक्रम में उछाल दिया तो आपका हिंदुत्व खतरे में आ गया। औरंगजेब को दफनाए हुए चार सौ साल बीत गए। यही वजह है कि कर्नाटक में बजरंगबली ने आपकी मदद नहीं की। चुनाव जीतने के लिए आपको अफजल खान, बहादुर शाह जफर, टीपू सुल्तान चाहिए। आखिर किस तरह के लोग महाराष्ट्र में राजनीति करने आ रहे हैं। आपके आसपास ही दंगे करने वाले लोग हैं। सबसे पहले आप उनको कंट्रोल करिए। सही मायने में राज्य की जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह दंगे रुकवाइए।
#WATCH | Uddhav Thackeray faction MP Sanjay Raut says, "…As per my knowledge, people of Kolhapur were not involved in this clash. People from outside Kolhapur were brought in to disturb the situation…Why is this happening again and again ever since your govt came to power?… pic.twitter.com/VWw2dp07MR
— ANI (@ANI) June 8, 2023
---विज्ञापन---
23 जून को पटना आएंगे हम सभी
संजय राउत ने पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि 23 जून को पटना में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक नीतीश कुमार ने बुलाई है। 2024 की तैयारी हम कैसे कर सकते हैं, बैठक में तय किया जाएगा। उस बैठक में राहुल गांधी के साथ हम सभी रहेंगे। मेरे साथ उस बैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी रहेंगे। वहां देश के सभी प्रमुख नेता जाएंगे।
#WATCH | Maharashtra: "The situation of Kolhapur city and district has become normal since yesterday afternoon. 4 CRPF company, 300 Police constables and 60 officers deployed…": Kolhapur SP Mahendra Pandit on the unrest that broke out yesterday in the city pic.twitter.com/sEZrCSW1yc
— ANI (@ANI) June 8, 2023
शहर और जिले की स्थिति सामान्य
कोल्हापुर एसपी महेंद्र पंडित ने कोल्हापुर की स्थिति पर गुरुवार को ताजा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर से कोल्हापुर शहर और जिले की स्थिति सामान्य हो गई है। 4 SRPF कंपनी, 300 पुलिस कांस्टेबल और 60 अधिकारी तैनात हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
आखिर क्या है पूरा मामला?
शहर के लक्ष्मीपुरी थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने औरंगजेब का महिमामंडन करते हुए वॉट्सएप स्टेटस लगाया था। मामले की जानकारी के बाद हिंदुत्ववादी संगठनों के इस पर आपत्ति जताई थी। हिंदू संगठनों ने बुधवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद हिंसा में तब्दील हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।