Mumbai: ‘मैं सावरकर नहीं’ वाले राहुल गांधी के बयान को लेकर एक नई सियासत शुरू हो गई है। शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राहुल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने वीर सावरकर का आपमान किया है। उन्हें एक दिन जेल में बितानी चाहिए। तब वे सावरकर के बलिदान को समझेंगे।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग राहुल की इस बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें यहां घूमने भी नहीं देंगे। सावरकर न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है।
राहुल ने पूरे ओबीसी समाज को दी गाली
सीएम शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी ने केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि उनके उपनाम और जाति को भी गाली दी है। उन्होंने समस्त ओबीसी समाज का अपमान किया है। प्रधानमंत्री इस देश के लिए लगातार काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ बोलने का अधिकार राहुल गांधी को नहीं है।
राहुल गांधी ने वीर सावरकर का आपमान किया है। उन्होंने केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि उनके उपनाम और जाति को भी गाली दी है। उन्होंने समस्त OBC समाज का अपमान किया है। प्रधानमंत्री इस देश के लिए लगातार काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ बोलने का अधिकार राहुल गांधी को नहीं है: महाराष्ट्र… pic.twitter.com/PdXTptmdp7
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
लालू हुए अयोग्य, तब लोकतंत्र खतरे में नहीं था?
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि राहुल से पहले भी कई जनप्रतिनिधि अयोग्य ठहराए गए हैं। उन्होंने अयोग्यता के खिलाफ अध्यादेश को फाड़ दिया था। उस समय लोकतंत्र खतरे में नहीं था? लालू यादव को भी अयोध्या घोषित किया गया था, लेकिन तब तो कुछ ऐसा-वैसा नहीं हुआ था। क्या तब लोकतंत्र खतरे में नहीं था।
राहुल ने कहा था- मैं सावरकर नहीं हूं
राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा कि यह पूरा ड्रामा है, जो प्रधान मंत्री को एक साधारण सवाल से बचाने के लिए किया गया है। अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? मैं इन धमकियों, अयोग्यताओं या जेल की सजा से डरने वाला नहीं हूं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने माफी मांगने वाले एक सवाल के सवाल पर कहा- मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते।