BJP Leader Rao Saheb Danve Video Viral: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। प्रदेश में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है, सियासी सरगर्मियां और तेज हो रही है। दिनभर आरोपों वाली सियासी गर्मी और फिर रात में उसका विश्लेषण, कि आज का दिन किसके नाम रहा। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में राव साहेब दानवे बीजेपी कार्यकर्ता को लात मारते नजर आ रहे हैं। वे जालना सीट से महायुति के उम्मीदवार अर्जुन खोतकर से मिलने आए थे। इस दौरान वे हाथों में गुलदस्ता देकर उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं। तभी एक कार्यकर्ता भी उनके साथ फ्रेम में आना चाहता था, तभी बीजेपी नेता ने कार्यकर्ता को लात मारकर साइड में कर दिया। इसके बाद वे हंसते हुए नजर भी आए।
महाराष्ट्र : फोटो से दूर रखने के लिए बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने कार्यकर्ता को मारी लात
◆ जालना विधानसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार अर्जुन खोतकर से मिलने गए थे दानवे@iamvinodjagdale | Rao Saheb Danve | #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/mnBtnTv5TY
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) November 12, 2024
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
उनके इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। पुनीत नाम के युजर ने लिखा कि यही हैं बीजेपी नेताओं के असली संस्कार। वहीं एक क्रांति कुमार नाम के युवक ने लिखा कि हर भारतीय के अंदर सामंतवाद छिपा है चाहे वो अमीर हो या गरीब, ताकत मिलते ही अपने सामंती आचरण का प्रदर्शन करता है। वहीं एक योगेश पांडे नाम के यूजर ने लिखा कि इस तरह लात तो जानवर मारता है, मुझे अभी नाम नहीं याद आ रहा है।
ये भी पढ़ेंः ‘अब BJP को कुत्ता बनाने का वक्त…’, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बिगड़े बोल
जानें कौन हैं राव साहेब दानवे
बता दें कि राव साहेब दानवे महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं। वे जालना से 5 बार सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा मोदी सरकार में खान, रेल और कोयला मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं। वे 1999 से 2024 तक लगातार पांच बार जालना लोकसभा से सांसद रहे हैं। 2024 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वे महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। दानवे 1990 में पहली बार विधायक चुने गए थे।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र चुनाव में BJP ने क्यों बदली रणनीति? रेवड़ी पॉलिटिक्स के खिलाफ रही है पार्टी