---विज्ञापन---

अरविंद सांवत ने शाइना एनसी को कहा इम्पोर्टेड, FIR दर्ज, भड़के शिंदे बोले- बालासाहेब होते तो मुंह तोड़ देते

Arvind Sawant called Shaina NC Imported Product: शिवसेना सांसद अरविंद सांवत के इम्पोर्टेड वाले बयान पर सियासी पारा हाई है। इस बीच मुंबा देवी सीट से उम्मीदवार शायना एनसी ने अरविंद सांवत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 2, 2024 08:13
Share :
Arvind Sawant called Shaina NC Imported Product
Arvind Sawant called Shaina NC Imported Product

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शिवसेना सांसद अरविंद सांवत की शिंदे गुट की प्रत्याशी शायना एनसी के खिलाफ की गई टिप्पणी से बवाल शुरू हो गया है। शायना एनसी ने सांसद की टिप्पणी को घोर आपत्तिजनक और महिला सम्मान के खिलाफ बताया। शायना ने नागपाड़ा पुलिस थाने में सांवत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। इसको लेकर शायना एनसी ने शुक्रवार को राज ठाकरे से भी मुलाकात की।

मुंबादेवी सीट पर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार और कांग्रेस नेता अमीन पटेल के खिलाफ प्रचार के दौरान अरविंद सांवत को ओरिजनल माल बताते हुए शायना एनसी को लेकर कहा कि हमारे यहां इम्पोर्टेड नहीं चलता है। उनके इस बयान पर शायना एनसी ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताते हुए कहा कि महिला हूं, माल नहीं। शायना ने सांवत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वरिष्ठ नेता होने के बावजूद महिलाओं की इज्जत करना नहीं जानते हैं, यह बड़े शर्म की बात है। अरविंद सांवत के बयान पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। महिला बहनों का अपमान करने वालों को हमारी लाडकी बहनें घर में बिठाएगी। आज बालासाहेब ठाकरे होते तो ऐसे शिवसैनिक का मुंहतोड़ देते।

---विज्ञापन---

अरविंद सांवत ने क्या कहा?

सीट बंटवारे के बाद कई सीटों पर बीजेपी ने अपने नेताओं को शिवसेना और एनसीपी के टिकट पर उतारा है। ऐसे में कई बीजेपी नेता पार्टी छोड़कर सहयोगी दलों में शामिल हो गए। ऐसे में मुंबई की मुंबादेवी सीट शिवसेना के खाते में चली गई। यही वजह रही कि शिवसेना ने बीजेपी प्रवक्ता शायना एनसी को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया। इसके साथ ही शायना एनसी ने उद्धव ठाकरे, संजय राउत, शरद पवार, नाना पटोले की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन, 35 सीटों पर बगावत, वोट कटे तो MVA की जीत तय!

शायना एनसी की उम्मीदवारी पर यूबीटी सांसद अरविंद सांवत ने तंज कसते हुए कहा कि वे जिंदगीभर बीजेपी में रहीं और टिकट शिंदे सेना से मिला। मगर यहां इम्पोर्टेड नहीं चलता। हमारे यहां ओरिजनल चलता है। उनके इस बयान को शायना एनसी ने महिलाओं की अस्मिता से जोड़ते हुए पलटवार किया है।

ये भी पढ़ेंः मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनावी वादे वाले बयान पर पीएम मोदी की चुटकी, बोले-कांग्रेस का झूठ बेनकाब

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 02, 2024 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें