महाराष्ट्र के लातूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक बुजुर्ग कपल खेत की जुताई करता दिखाई दिया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुष आगे से हल को खींच रहा था और महिला हल को संभाल रही थी। यह वीडियो देखने के बाद लोगों का दिल पसीज गया था। बताया गया कि बुजुर्ग कपल की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और खेत की जुताई के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए वे खुद खेत की जुताई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए और न्यूज 24 के पोस्ट पर लिखा कि आप उनका नंबर भेजिए, हम उनके लिए बैल की व्यवस्था करवाएंगे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया और बुजुर्ग दंपत्ति के पास मदद के लिए पहुंचा।
कृषि अधिकारी ने दिया मदद का भरोसा
लातूर के तालुका कृषि अधिकारी सचिन बावगे ने बताया कि अंबादास पवार के पास 4 बीघा जमीन है, जो सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर है। हमारे अधिकारियों की टीम ने दौरा किया और पाया कि उनके पास आवश्यक उपकरणों की कमी है। इसलिए, हमने उन्हें कृषि विभाग में रियायती दरों पर उपलब्ध सभी उपकरणों के बारे में बताया।
आप नंबर भेजिए।
हम बैल भेजतें हैं। https://t.co/EnaNTQqiZ1---विज्ञापन---— sonu sood (@SonuSood) July 2, 2025
मुहैया करवाए जायेंगे उपकरण
सचिन बावगे ने बताया कि उनके पास कृषि पहचान पत्र नहीं था और इसलिए संयुक्त कृषि अधिकारी ने पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की। जल्द ही, उन्हें विभाग से एक ट्रैक्टर और 1.25 लाख रुपये सहित सभी उपकरण मिलेंगे, क्योंकि सरकारी प्रावधान के अनुसार 5 बीघा से कम जमीन वालों के लिए यह अनिवार्य है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।
#WATCH | Taluka Agriculture Officer Sachin Bavge says, “Ambadas Pawar has 4 bighas of land, which is dependent on rain for irrigation… Our team of officers visited and found that he lacked the necessary equipment. So, we told him about all the equipment available at subsidized… https://t.co/Ipi3k80XdM pic.twitter.com/xnlz3v1SLm
— ANI (@ANI) July 2, 2025
बताया गया कि बुजुर्ग की उम्र लगभग 75 साल के करीब है और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उनके पास इतना भी पैसा नहीं था कि वे किसी साधन से खेत की जुताई करवा सकें। ऐसे में बुजुर्ग खुद हल को खींचने लगा और उनकी पत्नी हल को संभालने लगीं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अधिकारी उनके घर तक पहुंचे, ताकि उनकी स्थिति का जायजा ले सकें।