---विज्ञापन---

मुंबई

बैल बनकर खेत जोतने वाले बुजुर्ग कपल की मदद को आगे आए सोनू सूद, प्रशासन भी आया आगे

महाराष्ट्र के लातूर से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें 75 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी पत्नी खेत की जुताई खुद करते दिखे। बुजुर्ग हल खींचते हैं और पत्नी उसे संभालती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने मदद का ऐलान किया और स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया। कृषि विभाग ने रियायती दरों पर उपकरण देने और पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया शुरू की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 2, 2025 21:31
Latur News
बुजुर्ग कपल की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, प्रशासन भी जागा

महाराष्ट्र के लातूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक बुजुर्ग कपल खेत की जुताई करता दिखाई दिया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुष आगे से हल को खींच रहा था और महिला हल को संभाल रही थी। यह वीडियो देखने के बाद लोगों का दिल पसीज गया था। बताया गया कि बुजुर्ग कपल की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और खेत की जुताई के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए वे खुद खेत की जुताई कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए और न्यूज 24 के पोस्ट पर लिखा कि आप उनका नंबर भेजिए, हम उनके लिए बैल की व्यवस्था करवाएंगे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया और बुजुर्ग दंपत्ति के पास मदद के लिए पहुंचा।

---विज्ञापन---

कृषि अधिकारी ने दिया मदद का भरोसा

लातूर के तालुका कृषि अधिकारी सचिन बावगे ने बताया कि अंबादास पवार के पास 4 बीघा जमीन है, जो सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर है। हमारे अधिकारियों की टीम ने दौरा किया और पाया कि उनके पास आवश्यक उपकरणों की कमी है। इसलिए, हमने उन्हें कृषि विभाग में रियायती दरों पर उपलब्ध सभी उपकरणों के बारे में बताया।

मुहैया करवाए जायेंगे उपकरण

सचिन बावगे ने बताया कि उनके पास कृषि पहचान पत्र नहीं था और इसलिए संयुक्त कृषि अधिकारी ने पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की। जल्द ही, उन्हें विभाग से एक ट्रैक्टर और 1.25 लाख रुपये सहित सभी उपकरण मिलेंगे, क्योंकि सरकारी प्रावधान के अनुसार 5 बीघा से कम जमीन वालों के लिए यह अनिवार्य है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।


बताया गया कि बुजुर्ग की उम्र लगभग 75 साल के करीब है और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उनके पास इतना भी पैसा नहीं था कि वे किसी साधन से खेत की जुताई करवा सकें। ऐसे में बुजुर्ग खुद हल को खींचने लगा और उनकी पत्नी हल को संभालने लगीं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अधिकारी उनके घर तक पहुंचे, ताकि उनकी स्थिति का जायजा ले सकें।

First published on: Jul 02, 2025 09:31 PM

संबंधित खबरें