---विज्ञापन---

मुंबई

कॉमेडियन कुणाल कामरा की किस टिप्पणी पर भड़के शिव सैनिक? जानें पूरा विवाद

कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक बार फिर वो शिव सैनिकों के निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कुछ ऐसी विवादित टिप्पणी  की कि शिवसैनिक उनसे नाराज हो गए। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या कहा कामरा ने जिससे बवाल ही मच गया।  

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 24, 2025 08:24
kunal kamra eknath shinde controversy
kunal kamra eknath shinde controversy

कॉमेडियन कुणाल कामरा को कौन नहीं जानता। अक्सर अपनी कॉमेडी की वजह से विवादों में रहने वाले कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि वो कॉन्ट्रोवर्सी में छा गए हैं। हाल ही में उन्होंने एकनाथ शिंदे को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया कि शिवसैनिक भड़क उठे हैं। कामरा ने एक इवेंट में शिंदे के लिए गाने की तर्ज पर ऐसा शब्द इस्तेमाल किया जिससे बलाव ही मच गया। आइए आप भी जान लीजिए कि अब क्या कर बैठे कुणाल कामरा?

कामरा की टिप्पणी क्या थी?

हाल ही में ‘नया भारत’ नाम के शो में कामरा ने शिंदे पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्हें पार्टी के भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर बात की गई। कामरा ने इसका वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें इस क्लिप में उन्होंने कहा- ठाणे की रिक्शा…चेहरे पर दाढ़ी…आंखों में चश्मा… हाय, एक झलक दिखलाये कभी गुवाहाटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए… हाय। मंत्री नहीं वो दलबदलू हैं और कहा क्या जाए… जिस थाली में खाए उसमें ही वो छेद कर जाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कालिख पोत देंगे, … नहीं रह पाओगे’, शिंदे पर कॉमेडियन कामरा की टिप्पणी से भड़के शिवसैनिक

फडणवीस से जोड़े तार

कामरा ने अपने गाने को जारी रखते हुए कहा कि- मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोद में मिल जाए… तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे ठाणे की रिक्शा… हालांकि उन्होंने पूरे गाने में कहीं भी एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया लेकिन जिस तरह शारीरिक वर्णन किया है उससे हर कोई समझ गया है कि वो किसके बारे में बात कर रहे हैं।

भड़के शिवसैनिक

कुणाल कामरा ने इवेंट के नाम पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कुछ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की है कि बवाल मच गया है। उन्होंने गाने में बिना नाम लिए उन्हें गद्दार कहा, जिसके बाद शिव सैनिक भड़क उठे। उन्होंने इवेंट में घुसकर तोड़फोड़ मचाई और कामरा पर टिप्पणी करते हुए उन्हें धमकी भी दी। मामला पुलिस थाने में दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: सौरभ केस में नया मोड़! मुस्कान ने कैसे खरीदी थी नशीली दवा? मेडिकल स्टोर से हुए चौंकाने वाले खुलासे

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 24, 2025 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें