---विज्ञापन---

मुंबई

कुणाल कामरा विवाद: जिस स्टूडियो में शूट हुआ विवादित वीडियो… उसका गिराया गया अवैध हिस्सा

कुणाल कामरा के बयान को लेकर महाराष्ट्र में सियासत छिड़ गई है। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसी कड़ी में अब जिस स्टूडियो में ये शो शूट हुआ, उस पर BMC का हथौड़ा चला है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 24, 2025 14:14
Kunal Kamra

देश में इन दिनों कॉमेडियन्स पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पिछले दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट को बंद करा दिया गया। इस केस में रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना मुश्किलों में पड़ गए। इस बार कानून का शिकंजा कॉमेडियन कुणाल कामरा पर है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनको महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करते देखा गया। कामरा ने एक गाने के जरिए इनडायरेक्टली शिंदे पर कटाक्ष किया। इस केस में अब BMC उस स्टूडियो में पहुंची है, जहां पर कामरा का ये विवादित शो शूट हुआ है। इस स्टूडियो के अबैध हिस्से पर BMC का हथौड़ा चल चुका है।

स्टूडियो के अवैध हिस्से पर होगी कार्रवाई

कुणाल कामरा का ये शो यूनिकॉन्टिनेंटल स्टूडियो (The Unicontinental Studio) में शूट किया गया। इस स्टूडियो में भी BMC की टीम पहुंची है। BMC के अधिकारियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे स्टूडियो के अंदर जाते दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, स्टूडियो में मनपा के सह आयुक्त विनायक विसपुते मौजूद हैं। स्टूडियो पर एक्शन लेते हुए इसका अवैध हिस्सा BMC ने गिरा दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रात से फोन बंद… महाराष्ट्र से कहां ‘गायब’ हुए कुणाल कामरा? मंत्री बोले-सोच समझकर बोलते

सीएम फडणवीस का बयान भी आया सामने

इस मामले पर कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘कॉमेडी के अपने उसूल होते हैं। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस तरह से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को अपमानित करने की कोशिश की, वह गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं, ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं हैं।’ सीएम ने आगे कहा कि ‘कामरा को पता होना चाहिए कि 2024 के चुनाव में ही जनता ने साफ कर दिया था कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं।’

ये भी पढ़ें: कुणाल कामरा के विवादित गाने पर भड़की शिवसेना, अजित पवार ने दिया ऐसा रिएक्शन

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 24, 2025 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें