Ganpati Special Trains: रेलवे ने इस साल गणपति उत्सव पर महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। 2025 में कुल 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। इस कदम का उद्देश्य त्योहारी सीजन में भीड़ को संभालना और श्रद्धालुओं को आसान, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है।
सुगम यात्रा
रेलवे ने फेस्टिल सीजन में होने वाली भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। गणपति उत्सव के लिए शुरू की जाने वाली ये सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट है। इससे पहले साल 2023 में 305 ट्रेनें चलाई गई थी। मध्य रेलवे महाराष्ट्र और कोंकण इलाके में सबसे अधिक 296 सेवाएं संचालित की जाएगी। वहीं, पश्चिमी रेलवे 56 ट्रेनें, दक्षिण रेलवे से 2 ट्रेनें और कोंकण रेलवे से 6 ट्रेनें चलेंगी।
ये भी पढ़ें-CM फडणवीस ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को किया कॉल, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मांगा समर्थन
कहां-कहां रुकेंगी ट्रेनें?
कोंकण रेलवे पर चलने वाली ट्रेनें कोलाड, इंदापुर, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाळ, सावंतवाडी रोड, मडगांव, कारवार, उडुपी और सुरथकल के साथ 40 सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर गाड़ी रुकेगी। इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
कैसे बुक होगी टिकट?
आपको इन ट्रेनों की लिस्ट, टाइमटेबल और किराया आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट पर मिल जाएगी। रेलवन (RailOne) ऐप और सभी रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों (PRS) पर भी टिकट उपलब्ध है। टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।
खास तैयारियां
रेलवे ने इस बार गणेशोत्सव के लिए खास तैयारियां की है। सभी रेलवे स्टेशनों पर एक्स्ट्रा टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। ट्रेनों में साफ-सफाई और शेड्यूल पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। यात्रियों को जरूरी सुविधाएं जैसे पानी, खानपान की सुविधा और साफ-सुथरे डिब्बे मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पालघर में दवा कंपनी में गैस रिसाव, 4 की मौत