---विज्ञापन---

IMD ने दिया था ऑरेंज अलर्ट, लेकिन रेड अलर्ट से ज्यादा हो गई बारिश, नागपुर में अब तक 4 की मौत, जानें ताजा हालात

IMD Alert for Nagpur Heavy Rainfall: महाराष्ट्र के नागपुर में बारिश के कारण हालत लगातार खराब होते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि बारिश से आई बाढ़ के कारण 53 साल की लकवाग्रस्त महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। हालांकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शनिवार […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 24, 2023 13:54
Share :
IMD Alert, Nagpur Heavy Rainfall, Nagpur Latest News, Nagpur Weather News, Nagpur Weather Update, Maharashtra Weather News

IMD Alert for Nagpur Heavy Rainfall: महाराष्ट्र के नागपुर में बारिश के कारण हालत लगातार खराब होते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि बारिश से आई बाढ़ के कारण 53 साल की लकवाग्रस्त महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। हालांकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शनिवार को मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।

एक को बताया, दूसरी महिला को छोड़ा

पुलिस की ओर से बताया गया है कि सुरेंद्रगढ़ में संध्या ढोरे और उनकी मां सयाबाई ढोरे (72) के घर में बाढ़ का पानी घुस गया। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि रिश्तेदारों ने एक को बचा लिया। दूसरी महिला के लकवाग्रस्त होने के कारण उन्हें कमरे में छोड़ दिया था। बाद में जब बचाव दल मौके पर पहुंचा तो महिला का शव बरामद किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Weather Update Today : यूपी, बिहार से महाराष्ट्र तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें- IMD का बड़ा अपडेट

70 मूकबधिर बच्चों को बचाया

कुछ घंटे बाद फिर से हुई भारी बारिश से नागपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ आ गई, जिसके बाद 400 से ज्यादा लोगों को बचाया गया। इसमें मूक बधिर स्कूल के 70 छात्र भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को सुबह 2 बजे से 4 बजे के बीच शहर में करीब 90 मिमी बारिश हुई, जिसके बाद घरों और आवासीय इलाकों में पानी घुसना शुरू हो गया। सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया।

---विज्ञापन---

10 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार सुबह नागपुर में बारिश की स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावित परिवारों से बातचीत करने के लिए घरों का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बचाव एवं राहत कार्य में लगाया गया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कम से कम 10,000 घर प्रभावित हुए हैं। घरों में कीचड़ घुस गया है। प्रशासन दवाएं उपलब्ध करा रहा है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सफाई में मदद कर रहा है। क्षति का आकलन किया जा जा रहा है।

IMD Alert को लेकर फड़नवीस ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि अगर पहले कुछ उपाय किए गए होते तो हम नुकसान को कम कर सकते थे। उन्होंने कहा कि आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट दिया था लेकिन अनुमान नहीं था कि इतने कम समय में इतनी भारी बारिश होगी। ऐसी आपदाओं से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।

हालांकि डिप्टी सीएम फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक भी की है। उधर ओडिशा के कोरापुट में भूस्खलन के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के बाद मरम्मत का काम चल रहा है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी लगातार बारिश का दौर जारी है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 24, 2023 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें