महाराष्ट्र लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 में वोटरों को लेकर गलत जानकारी देने वाले CSDS के प्रोफेसर संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। संजय पर गलत जानकारी दिए जाने का बड़ा आरोप लगा है। हालांकि इसके बाद संजय ने इस मामले में माफी भी मांगी थी।
वहीं इस मामले में नागपुर पुलिस ने सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) संजय कुमार के खिलाफ BNS की धारा 175, 353(1)(बी), 212 और 340(1)(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं में गलत सूचना फैलाने, भ्रामक सामग्री प्रसारित करने और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के गलत डेटा के लिए माफी मांगने वाले संजय कुमार? जिनकी पोस्ट से मचा सियासी बवाल
संजय कुमार ने मांगी थी माफी
केस दर्ज होने से एक दिन पहले ही संजय कुमार ने गलत जानकारी देने को लेकर माफी भी मांगी थी। उन्होंने स्वीकार किया था कि उनके दिए गए आंकड़े गलत थे। यह गलती उनकी डेटा टीम से हुई थी। संजय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘महाराष्ट्र चुनाव को लेकर की गई पोस्ट के लिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। दरअसल, 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की तुलना करते समय गलती हो गई थी। आंकड़ों की एक पंक्ति गलत पढ़ी गई थी। मैंने पोस्ट डिलीट कर दी है और मेरा गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था।’
ये भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का गलत डेटा दिया, माफ कर दीजिए’, CSDS प्रोफेसर संजय कुमार ने क्यों मांगी माफी?
पुलिस ने शुरू की जांच
नागपुर पुलिस ने बताया कि संजय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट न केवल भ्रामक थे, बल्कि चुनाव आचार संहिता के संभावित उल्लंघन की श्रेणी में भी आते हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि पोस्ट किस इरादे से पोस्ट किए गए थे और क्या इनके पीछे कोई संगठित प्रयास था।