Fadnavis On SC Decision: सुप्रीम कोर्ट की ओर से महाराष्ट्र सरकार पर दिए गए फैसले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रेसवार्ता में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने महा विकास अघाड़ी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से संवैधानिक है।
पूरी तरह संवैधानिक है महाराष्ट्र की सरकार
प्रेसवार्ता के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सर्वोच्च ने महाराष्ट्र सरकार मामले में फैसला दिया है। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संतोष व्यक्त करते हैं। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से संवैधावनिक है। अपनी पूरी ताकत के साथ हमारी सरकार संवैधानिक तरीके से राज्य के विकास के लिए काम करती रहेगी।
उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि उद्धव ठाकरे को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता है। सदस्यता निरस्त किए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि स्पीकर के पास इसका अधिकार है। वे ही इस मामले में फैसला लेंगे।
Today, Maha Vikas Aghadi's (MVA) conspiracy has been defeated. Now, no one should doubt that the Maharashtra government is completely legal: Maharashtra Deputy CM & BJP leader Devendra Fadnavis https://t.co/9Wyz3Iacyr
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 11, 2023
फडणवीस बोले- आज कुछ लोगों को जवाब मिला
फडणवीस ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने महा विकास अघाड़ी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। महा विकास अघाड़ी की साजिश नाकाम हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार पूरी तरह संवैधानिक है। उन्होंने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अटकलें लगाते हुए कहते थे कि हमारी सरकार जाएगी, आज उन्हें जवाब मिल गया है।
… तब कहां गई थी नैतिकता
डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि नैतिकता की बात करना उद्धव ठाकरे को शोभा नहीं देता। मैं उनसे पूछता हूं कि भाजपा के साथ चुनकर सरकार में आए और मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस और NCP के साथ हाथ मिला लिया। उस वक्त उन्होंने नैतिकता को कौन-से डब्बे में डाला था? उन्होने डर के कारण इस्तीफा दिया था।