---विज्ञापन---

Chhagan Bhujbal जॉइन करेंगे भाजपा! दोनों को एक दूजे से क्या होंगे फायदे?

Chhagan Bhujbal Latest Update: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता छगन भुजबल भाजपा जॉइन करेंगे। अपने समर्थकों से विचार विमर्श के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। छगन महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री पद नहीं दिए जाने से नाराज होग NCP छोड़ने की बात कर रहे हैं। आइए जानतें कि इस बदलाव से दोनों को क्या फायदा होगा?

Reported By : Vinod Jagdale | Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 19, 2024 10:59
Share :
Chhagan Bhujbal
नासिक में अपने समर्थकों के साथ छगन भुजबल।

Chhagan Bhujbal May Join BJP: महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता छगन भुजबल ने अजीत पवार और उनकी पार्टी से नाराज हैं। महाराष्ट्र कैबिनेट का गठन होने के बाद से ही वे विरोधी सुर अपनाए हुए हैं। बीते दिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नासिक में शक्ति प्रदर्शन किया और उनसे अपने अगले रूख को लेकर बातचीत की। छगन भुजबल ने अजीत पवार और उनकी पार्टी पर जुबानी हमला बरक़रार रखा है।

अब चर्चा चल रही है कि भुजबल अजीत पवार का साथ छोड़कर भाजपा में जाएंगे। भुजबल OBC का बड़ा चेहरा है और उन्हें मंत्री नहीं बनाए जाने से उनके समर्थक गुस्से में हैं। उनके कुछ समर्थकों ने भाजपा के साथ जाने की मांग भी उठाई है। भुजबल पहले शिवसैनिक थे, बाद में कांग्रेसी बने और उसके बाद NCP में गए। शरद पवार का साथ छोड़कर अजीत पवार के कुनबे में शामिल हुए और अब वे भाजपा जॉइन करने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:संविधान में चर्चा पर हर आरोप का जवाब, संसद में गृहमंत्री अमित शाह के भाषण की 10 खास बातें

भुजबल के आने से भाजपा को मिलेगा बल

मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल जब देवेंद्र फड़णवीस पर निशाना साधते रहे, तब पाटिल के पलटकर जवाब देने में भी भुजबल हमेशा आगे रहते थे। इसलिए भाजपा को लगता है कि भुजबल आए तो उनको फायदा जरूर होगा। वहीं छगन भुजबल OBC का के बड़े नेता हैं और अगर वे भाजपा के साथ आते हैं तो OBC समाज में भाजपा की पकड़ और मजबूत होगी। अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे। क्योंकि बिहार के OBC वोटर्स में भुजबल की पकड़ है तो इसका भी फायदा भाजपा को होगा

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में महायुति के नेता मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज, तीनों दलों के नेताओं की बढ़ी टेंशन

भुजबल का कैसे होगा पुनर्वसन?

दूसरी ओर, अगर भुजबल भाजपा में आते हैं तो उनका पुनर्वसन कैसे होगा? सियासी गलियारों में चर्चा है कि महाराष्ट्र की कैबिनेट में एक मंत्री का पद खाली है तो भाजपा की ओर से उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है। भुजबल येवला विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्हें इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव जीतना होगा या फिर भुजबल को केंद्र में मंत्री या फिर राज्यसभा भेजा जा सकता है।

भुजबल की फडणवीस से नजदीकी

छगन भुजबल और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस में पहले से ही नजदीकियां हैं। OBC के मुद्दे पर कई बार फडणवीस ने भुजबल से सलाह ली है। जिन OBC के मुद्दे पर भुजबल आवाज उठाते हैं, उन मुद्दों को समझकर उन पर निर्णय लेने की क्षमता फडणवीस में है, यह भुजबल पहले ही कह चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Bareilly Ring Road: 30KM लंबाई, 11 छोटे-बड़े पुल, 800 करोड़ बजट; जानें क्या है NHAI का नया प्रोजेक्ट?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Dec 19, 2024 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें