---विज्ञापन---

Maharashtra Election : बीजेपी ने सहयोगी दलों को दीं इतनी सीटें, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं। इस बार महायुति और एमवीए के घटक दलों के बीच कांटे की टक्कर होगी।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Oct 28, 2024 20:45
Share :
PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, BJP President JP Nadda
File Photo

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर चल रही है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों को चार सीटें दीं। आइए जानते हैं कि कौन दल किस सीट से लड़ेगा चुनाव?

भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश इकाई की अपील पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहयोगी दलों को महाराष्ट्र की चार सीट देने का फैसला लिया। इसके तहत बीजेपी ने अपने कोटे से चार सहयोगी दलों को चार सीटें दीं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की अगुवाई वाली आरपीआई (ए) कलिना सीट पर उम्मीदवार उतारेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव में अयोध्या सांसद की एंट्री, सीट शेयरिंग पर अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान

बीजेपी ने सहयोगी दलों को दीं ये सीटें

सीट – सहयोगी दल

बडनेरा – युवा स्वाभिमान पार्टी
गंगाखेड – राष्ट्रीय समाज पक्ष
कलिना – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)
शाहुवाडी – जन सुराज्य शक्ति पक्ष

यह भी पढ़ें : अनिल देशमुख के बेटे को मिला टिकट, शरद गुट की NCP की एक और लिस्ट जारी, देखें पूरी List

महायुति ने 260 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी। महायुति के तीन प्रमुख घटक दलों ने 260 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। इसके तहत बीजेपी ने 146, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 65 और एनसीपी (अजित गुट) ने 49 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Oct 28, 2024 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें