---विज्ञापन---

मुंबई

‘मेरा उद्देश्य कानून में हस्तक्षेप करना नहीं था…’, IPS के वायरल वीडियो पर सामने आया अजित पवार का बयान

Mumbai News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एक IPS महिला अधिकारी के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल होने के मामले में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी बयान जारी किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Sep 5, 2025 17:00
Mumbai News, Mumbai Latest News, Mumbai Viral Video, IPS Officer Anjali Krishna, Deputy CM Ajit Pawar, Maharashtra Government, मुंबई न्यूज, मुंबई ताजा खबर, मुंबई वायरल वीडिया, IPS अधिकारी अंजलि कृष्णा, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, महाराष्ट्र सरकार
उपमुख्यमंत्री अजित पवार

Mumbai News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एक IPS महिला अधिकारी के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल होने के मामले में शुक्रवार को उन्होनें सोशल मीडिया एक्स पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि ‘सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जिनकी ओर मेरा ध्यान आकर्षित किया गया है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि ज़मीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े’।

यह भी पढ़ें- ‘इतनी डेरिंग है तुम में?’, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और IPS के बीच बातचीत का वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

IPS महिला अधिकारी से हुई बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल

दरअसल, गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और IPS महिला अधिकारी अंजलि कृष्णा के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडिया सोलापुर का बताया गया है। इस वीडियो में उपमुख्यमंत्री अजित पवार IPS महिला अधिकारी अंजलि कृष्णा से कार्रवाई रोकने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा वह यह भी कहते हैं, “तुम इतनी निडर हो? मैं कार्रवाई करूं क्या?” इतना ही नहीं, इसके बाद उपमुख्यमंत्री महिला अधिकारी से उनका फोन नंबर मांगते हैं। जिले के माधा तालुका के कुर्दू गांव एक आईपीएस अधिकारी अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंची थीं, तभी उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कथित तौर पर उन्हें फोन किया और तुरंत कार्रवाई रोकने के लिए कहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

मेरा उद्देश्य कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करना नहीं था- अजित पवार

वायरल वीडियो को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति भी गर्मा गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जिनकी ओर मेरा ध्यान आकर्षित किया गया है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि ज़मीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े। मैं अपने पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं, जो विशिष्टता और साहस के साथ सेवा करती हैं, का बहुत सम्मान करता हूं और कानून के शासन को सर्वोपरि मानता हूँ। मैं पारदर्शी शासन के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं कि रेत खनन सहित हर अवैध गतिविधि से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाए’।

First published on: Sep 05, 2025 04:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.