Maharashtra Politics: क्या अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार को 10 अगस्त के आसपास मौजूदा शिवसेना के एकनाथ शिंदे की जगह महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सीएम शिंदे और शिवसेना के 15 अन्य विधायकों की अयोग्यता पर फैसला 10 अगस्त के आसपास लिया जाएगा। इसके बाद अजित सीएम बनेंगे।
अजित पवार को लेकर पृथ्वीराज चव्हाण की इस भविष्यवाणी ने राजनीतिक गलियारे में भूचाल ला दिया है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चव्हाण पर पलटवार किया है। बता दें कि अजित पवार जुलाई के पहले सप्ताह में अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए थे। उन्हें डिप्टी सीएम और उनके साथ बगावत करने वाले 8 अन्य विधायकों को मंत्री बनाया गया है।
IRCTC का ऐप-वेबसाइट का सर्वर ठप, अमेजन-मेकमायट्रिप से कर सकते हैं टिकट बुकिंग
#WATCH आजकल कई वरिष्ठ नेता अटकलबाज़ी करते दिख रहे हैं। वे कितनी भी अटकलें लगाएं, जिस समय हमने महायुती तैयार की उस समय से तीनों पार्टियों(भाजपा, शिवसेना, NCP(अजित पवार गुट)) के मन में स्पष्ट है कि महायुती के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं और एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री रहने वाले हैं:… pic.twitter.com/9qH6NEMywt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
चव्हाण की भविष्यवाणी में कोई दम नहीं
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि चव्हाण की भविष्यवाणी में कोई दम नहीं है। यह भी कहा कि आजकल कई वरिष्ठ नेता अटकलें लगाते देखे जा सकते हैं। वे जितना चाहे अटकलें लगा सकते हैं। जब हमने महायुति गठबंधन बनाया था तो तीनों दलों के तीनों नेताओं को स्पष्ट था कि सीएम एकनाथ शिंदे हैं और वह सीएम बने रहेंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।
फडणवीस ने कहा कि महायुति की सबसे बड़ी पार्टी के नेता के रूप में मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा कि किसी को भी अपने मन में कोई भ्रम नहीं रखना चाहिए। अगर विपक्ष भ्रम पैदा करने की कोशिश करता है, तो किसी को भी अपने मन में कोई भ्रम नहीं रखना चाहिए।
क्यों चव्हाण ने किया दावा?
जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी। उनके साथ 15 विधायक भी थे। आखिरकार उद्धव ठाकरे की अगुवाई में चल रही महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई। इसके बाद शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाई। उद्धव ठाकरे ने शिंदे और 15 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: ऑनलाइन लुटेरों ने खोजी ठगी की नई तरकीब, हैदराबाद में 15 हजार लोगों को लगाया 700 करोड़ का चूना