---विज्ञापन---

मुंबई

’10 बाय 10 के कमरे से भरी सपनों की उड़ान…’ Ahmedabad Plane Crash में जान गंवाने वाली क्रू मेंबर रोशनी के मामा क्या बोले?

Ahmedabad Plane Crash Emotional: गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे में कुल 265 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एयरलाइन की केबिन क्रू मेंबर रोशनी राजेंद्र सोंघरे की भी मौत हो गई है, जो एक फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थी। रोशनी सोंघरे की मौत की खबर ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। इस बीच रोशनी के मामा प्रवीण सुखदरे ने उसके बारे में काफी कुछ बताया है।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jun 13, 2025 11:41
cabin crew member Roshni Songhare mama
क्रू मेंबर रोशनी के मामा (News24 GFX)

Ahmedabad Plane Crash Emotional: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वालों में एयरलाइन की केबिन क्रू मेंबर रोशनी राजेंद्र सोंघरे भी शामिल थीं, जो एक फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थीं। रोशनी सोंघरे की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। रोशनी के मामा प्रवीण सुखदरे ने बताया कि रोशनी उनके ही घर में पली-बढ़ी हैं और 10 बाय 10 के एक छोटे-से कमरे से उसने अपने सपनों की उड़ान शुरू की थी।

‘वो कुछ अलग करना चाहती थी…’

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली की रहने वाली रोशनी सोंघरे के परिवार ने बताया कि रोशनी की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई थी। रोशनी की मौत की खबर से दुखी उसके मामा प्रवीण सुखदरे ने बताया कि रोशनी उनके ही घर में पली-बढ़ी हैं। उसने 10 बाय 10 के एक छोटे-से कमरे से अपने सपनों की उड़ान भरी थी। वह बचपन से ही एयर होस्टेस बनना चाहती थी। वह होनहार और मेहनती लड़की थी। उसके पापा एक टेक्नीशियन हैं। वह कुछ अलग करना चाहती थी, उसने अपने सपने पूरे किए और जो चाहती थी, वहीं बनी।

---विज्ञापन---

‘उसी से शादी करूंगी मामा’

प्रवीण सुखदरे ने बताया कि करियर की शुरुआत में रोशनी ने 2 साल स्पाइस जेट में काम किया। इसके बाद उसे एयर इंडिया में नौकरी मिल गई। दो दिन पहले ही वह गांव आई थी। वहां उसने दादी-दादा, चाचा-चाची से मुलाकात की और कुलदेवता के दर्शन किए। वहां से जैसे ही घर लौटी, उसे लंदन की फ्लाइट मिल गई और वह वापस रवाना हो गई। अभी तक उसकी शादी भी तय नहीं हुई थी। रोशनी के साथ आखिरी बातचीत याद करते हुए प्रवीण सुखदरे ने कहा कि करीब एक हफ्ते पहले मेरी उससे बात हुई थी। मैंने पूछा था कि शादी के बारे में क्या सोचा है? तो उसने कहा था, ‘जो मुझे पसंद होगा, उसी से शादी करूंगी मामा।’

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: ‘मैंने उसे गले लगाया और…’ हादसे में जान गंवाने वाली रूपल पटेल के भाई के नहीं थम रहे आंसू

---विज्ञापन---

मां को नहीं दी रोशनी की मौत की खबर

रोशनी के मामा प्रवीण ने बताया कि उसकी मां को अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। उन्हें बीपी की तकलीफ है, इसलिए उन्हें कुछ बताना मुमकिन नहीं है। रोशनी का छोटा भाई शिप पर है। उसका बड़ा भाई, पिता और बाकी परिजन अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। रोशनी के मामा ने बताया कि एयर इंडिया की ओर से अभी तक परिवार को कोई आधिकारिक फोन नहीं आया है। हालांकि एयर इंडिया के कुछ सहकर्मी अहमदाबाद में परिवार के साथ मौजूद हैं।

First published on: Jun 13, 2025 11:41 AM

संबंधित खबरें