---विज्ञापन---

प्रदेश

MP News: जादू-टोने के चक्कर में महिला की कुल्हाड़ी से कर दी गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर: देश जहां एकतरफ निरंतर विकास कर रहा है। लोग मंगल तक पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अंधविश्वास जैसा रोग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसे खत्म करने के सभी प्रयास विफल नज़र आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के अनूपपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:24
महिला की हत्या
महिला की हत्या

अनूपपुर: देश जहां एकतरफ निरंतर विकास कर रहा है। लोग मंगल तक पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अंधविश्वास जैसा रोग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसे खत्म करने के सभी प्रयास विफल नज़र आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के अनूपपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर जादू टोना के शक में एक महिला की बुरी तरह से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

बहन की मृत्यु होने पर भाई ने महिला पर लगाया जादू टोने का आरोप

दरअसल ये मामला अनूपपुर जिले के वेंकटनगर अंतर्गत गांव सिघौरा का है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह भैना पुत्र जीवन सिंह उम्र 26 वर्ष की बहन भूतहरी की शादी फुनगा में हुई थी। बहन की तबीयत खराब होने की वजह से उसकी बहन सिंघौरा अपने मायके में रहती थी। लक्ष्मण की बहन की मृत्यु 6 दिन पहले हुई थी। लक्ष्मण को शक था कि यशोदिया बाई ने उसकी बहन पर जादू टोना किया था। जिसकी वजह से उसकी बहन की मृत्यु हुई थी।

---विज्ञापन---

शक के चक्कर में भाई को आया क्रोध, उठाया के कदम

लक्ष्मण सिंह को जैसे ही शक हुआ उसने बिना कुछ सोचे समझे अपनी बहन की मौत का बदला लेने का फैसला किया। शुक्रवार को यशोदिया बाई जैसे ही अपने बच्चों के साथ रोपा लगाने जा रही थी। तभी मेड़ के पीछे छुपे लक्ष्मण ने उस पर हमला कर दिया और उसके सर पर कुल्हाड़ी मार दी। कुल्हाड़ी मारने के बाद वह फरार हो गया।

यशोदिया बाई के गर्दन में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका के पति के द्वारा वेंकटनगर चौंकी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। वहीं शव को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भिजवा दिया। पुलिस ने उसका शव दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

---विज्ञापन---
First published on: Feb 04, 2022 09:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.