---विज्ञापन---

MP Breaking: धार का कारम बांध टूटा, तेजी से हो रहा पानी का रिसाव, कोई जनहानी नहीं

धार: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। इसी कड़ी में अब धार जिले में स्थित कारम नदी पर बना बांध टूट गया है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था और इसे टूटने से रोकने के लिए बड़े स्तर पर काम भी […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 14, 2022 21:34
Share :
कारम बांध
कारम बांध

धार: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। इसी कड़ी में अब धार जिले में स्थित कारम नदी पर बना बांध टूट गया है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था और इसे टूटने से रोकने के लिए बड़े स्तर पर काम भी चल रहा था।

धार जिले के इस बांध में जहां पर कट लग गया था उसके पास से मिट्टी का कटाव तेजी से बढ़ रहा था और देखते ही देखते लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा ढह चुका था। हालांकि, मंत्री सिलावट का कहना है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। गांव खाली हैं। खतरा टल चुका है। सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। वही कमिश्नर भी मौके पर मौजूद हैं। लेकिन पानी लगातार तेजी से निकल रहा है।

---विज्ञापन---

बता दें कि लगातार 72 घंटों से हो रहे पानी के रिसाव को रोकने के लिए जलसंसाधन मंत्री समेत पूरी टीम जुटी हुई थी। वहीं बांध से सटे लगभग धार और खरगोन जिले के 18 गांव खाली करा दिए गए थे, जिसकी वजह से रविवार को कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

इस पूरे ऑपरेशन के दौरान 8 एम क्यू एम पानी रिलीज हुआ है। तीन मंत्री SDRF व NDRF पुलिस व प्रशासन का अमला मौके पर मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक कल यानी सोमवार को हवाई सर्वे करवाया जाएगा और जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई की जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 14, 2022 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें