उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन के उन्हेल करनावद मार्ग पर दोपहर में गंभीर नदी के पुलिया पर उफनती नदी पार करने में एक ट्रैक्टर पर सवार 2 लोग संतुलन बिगड़ने के कारण नदी में जा गिरे।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर सवार एक युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। परंतु दूसरा व्यक्ति नदी में नाव तेज होने के कारण बह गया।
अभी पढ़ें – Swine Flu: झारखंड में स्वाइन फ्लू के चार केस मिले, हाई अलर्ट पर हेल्थ डिपार्टमेंट
दरअसल, उज्जैन जिले के उन्हेंल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंभीर नदी की पुलिया पर पानी होने के बावजूद से ट्रैक्टर चालक द्वारा पुलिया पर ट्रैक्टर पार करने की कोशिश की गई जिसमें ट्रैक्टर चालक शंकर लाल आंजना और नानूराम बह गए।
इस हादसे में नानूराम को सुरक्षित बचा लिया गया है। शंकरलाल की तलाश जारी है। बहने वाले दोनों पास के गांव पिपलिया सारंग के बताए जा रहे। वहीं उन्हेल पुलिस द्वारा गोताखोरों को सूचना कर मौके पर बुलाया गया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By