Moto GP Gave New Opportunity To UP Nandgopal Nandi: यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी रेस के कारण बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से यूपी को 1 हजार करोड़ के नए निवेश प्रस्ताव आ सकते हैं। मंत्री नंदी रविवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में समाप्त हुए मोटो जीपी रेस के बाद पहले बिजनेस काॅन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे।
स्थानीय लोगों को मिला रोजगार
गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का सैटेलाइट टीवी के माध्यम से 200 देशों में प्रसारण किया गया। वहीं करीब 50 करोड़ घरों में इसे लाइव देखा गया। मंत्री ने बताया कि इस आयोजन के लिए 1 लाख से अधिक टिकट बेचे गए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से यूपी को लगभग 1 हजार करोड़ रुपए के नए निवेश प्रस्ताव आ सकते हैं। इसके साथ बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिला।
यूपी को मिला नया वैश्विक मंच
मंत्री नंदी ने कहा कि यूपी वैश्विक घटनाओं के एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हुआ है। पिछले 6 सालों में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के कारण पूरे वातावरण को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू, रेड बुल, ओकले, अमेजॅन, डीएचएल, इंडियन ऑयल जैसे 275 से अधिक ब्रांड मोटोजीपी से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम यूपी को नया वैश्विक मंच प्रदान कर रहा है।