Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर एक लाख रुपये देकर उसकी हत्या करा दी। हत्या करने के लिए आरोपी पिता ने वार्ड ब्वॉय को एक लाख रुपये दिए। मामले का खुलासा होने पर आरोपी पिता, वार्ड ब्वाय और अस्पताल की एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। जांच में सामने आया है कि युवती को पोटेशियम क्लोराइड की हाईडोज का इंजेक्शन दिया गया था।
शक होने पर डॉक्टरों ने की पहले जांच
घटना मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की शिवलोकपुरी कॉलोनी की है। यहां रहने वाले नवीन कुमार (प्रॉपर्टी डीलर) ने अपनी बेटी को शुक्रवार की देर रात कंकरखेड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से कुछ देर बाद ही उसे मोदीपुरम के फ्यूचर प्लस अस्पताल में रैफर कर दिया गया। यहां रात युवती की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। मामले की जब डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि युवती को पोटेशियम क्लोराइड की हाईडोज वाला इंजेक्शन दिया गया है। डॉक्टरों को मामले में शक हुआ तो उन्होंने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया।
सीसीटीवी में संदिग्ध व्यक्ति दिखते ही पुलिस को सूचना दी
सीटीवीटी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जिसके बाद अस्पताल के मैनेजर ने थाना पुलिस से शिकायत करते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शिवलोकपुरी कॉलोनी निवासी नरेश कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ में नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि युवती के पिता ने उसे मारने के लिए एक लाख रुपये दिए थे। उसने बताया कि वह डॉक्टर बनकर एक महिला कर्मचारी की मदद से आईसीयू में दाखिल हुआ था और युवती को इंजेक्शन लगाया।
पुलिस ने पिता, वार्ड ब्वॉय और महिला कर्मी को जेल भेजा
इसके बाद पुलिस ने महिला कर्मचारी और युवती के पिता को हिरासत में लिया। आरोपित पिता नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग था। काफी मना करने के बाद भी वह उससे अलग नहीं हो रही थी। उसने पहले अपनी बेटी को एक अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों से कहा कि वह बंदरों से डरकर छत से गिर गई है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा। जहां उसे हाईडोज का इंजेक्शन दिलाया गया। पुलिस ने नरेश कुमार के पास से एक टूटा हुआ इंजेक्शन जिसमें कुछ मात्रा में पोटेशियम क्लोराइड था और 90,000 रुपये बरामद किए हैं।