International Yoga Day: जबलपुर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबलपुर पहुंच चुके हैं। जहां डुमना एयरपोर्ट राज्यपाल मंगूभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और सर्वानंद सोनोवाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें परेड की सलामी भी दी गई।
भेड़ाघाट में करेंगे नौका विहार
उपराष्ट्रपति के जबलपुर आगमन पर उन्हें सबसे पहले गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। उपराष्ट्रपति जबलपुर में थोड़ा आराम करने के बाद भेड़ाघाट जाएंगे। जहां वह नौका विहार करेंगे और उसके बाद शाम को नर्मदा आरती करने गौरी घाट पर जाएंगे। उपराष्ट्रपति रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे और सुबह योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
1 लाख 25 हजार लोग जुटेंगे
जबलपुर में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 80 देशों में किया जाएगा। खास बात यह है कि अकेले जबलपुर शहर में एक लाख 25 हजार नागरिकों को शामिल करने की योजना बनाई गई है। जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम गैरिसन ग्राउण्ड में किया जाएगा। जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि रहेंगे। इस आयोजन में दिव्यांग, ट्रांसजेन्डर, कैंसर तथा थैलिसीमिया रोगी भी योग करेंगे। जबलपुर के पास बरगी बांध पर पर भी योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सुबह 6 बजे से शुरू होगा आयोजन
योग दिवस का मुख्य आयोजन जबलपुर के गैरिसन ग्राउण्ड में सुबह 6 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अलावा मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की सहभागिता प्रस्तावित है। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारित किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी शामिल होंगे।