Ujjain Baba Mahakal: सावन के महीने में बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। हर साल की तरह इस बार भी बाबा के मंदिर में भक्तों की जमकर लाइनें लग रही हैं। हालांकि उज्जैन में रहने वाले लोगों के लिए बाबा के दर्शनों के लिए खास व्यवस्था की गई है। अब उज्जैन वासी अब आधार कार्ड के जरिए मंदिर में सीधे प्रवेश ले सकेंगे।
गेट नंबर एक से होंगे दर्शन
उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर का गेट नंबर 1 के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन मिल सकेंगे। जिससे उन्हें ज्यादा बड़ी लाइनों में भी नहीं लगाना पड़ेगा। इसके लिए उज्जैन के श्रद्धालु अपना आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे। बता दें कि इस बात की मांग उज्जैन के स्थानीय निवासी लंबे समय से कर रहे थे।
गेट नंबर एक होगा अवंतिका द्वार
आज से उज्जैनवासियों को बाबा महाकाल के दर्शन सुगमतापूर्वक हो सकें, इसके लिए अवन्तिका द्वार का शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल द्वारा किया गय , जिसका नाम होगा अवंतिका द्वार दिया गया। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर का गेट नंबर 1 के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन मिल सकेंगे। जिससे उन्हें ज्यादा बड़ी लाइनों में भी नहीं लगाना पड़ेगा। इसके लिए उज्जैन के श्रद्धालु अपना आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे।
खास बात यह है कि एक बार आधार कार्ड लाने पर भक्त का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा इसके बाद दोबारा दर्शन के लिए आधार कार्ड भी नहीं लाना पड़ेगा। यानि उसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर भक्तों को आसानी से बाबा के दर्शन होंगे। बता दें कि सावन माह में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।