---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

क्या विदेश भागने की फिराक में था खांसी दवा कंपनी का मालिक? छिंदवाड़ा SP का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप से 21 बच्चों की मौत के मामले में श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि रंगनाथन को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी. श्रीसन फार्मा कंपनी कोल्ड्रिफ नामक कफ सिरप बनाती है, जिसे पीने से बच्चों की मौत हुई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 9, 2025 23:05
MP Cold Cyrup
MP Cold Cyrup मामले में एक्शन

मध्य प्रदेश में खांसी की दवा से कई बच्चों की जान गई है. इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दवा कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही कई तरह की ने कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच अब श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छिंदवाड़ा के एसपी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन की गिरफ्तारी पर छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने कहा, “उन्हें चेन्नई में गिरफ्तार किया गया. उनके बच्चे विदेश में रहते हैं, एक अमेरिका में और कुछ कतर में हैं. यह पूरी तरह से संभव है कि ऐसे मौकों पर कोई विदेश भागने की कोशिश करे, इसलिए हमने उसके लिए भी तैयारी की थी. हम उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लाएंगे और यहां आने के बाद पुलिस रिमांड हासिल कर उनसे पूछताछ की जाएगी.”

---विज्ञापन---

श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी है, जिससे मध्य प्रदेश में 21 बच्चों की मौत हो गई थी. रंगनाथन गोविंदन को बुधवार को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था, पर 20,000 रुपये का इनाम रखा गया था.

वहीं कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इस संवेदनशील मामले पर नजर रख रहे हैं. पीड़ित बच्चों का जीवन बचाना सरकार की प्राथमिकता है. बच्चों के इलाज का पूरा खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. जरूरत पड़ने पर एअर एंबुलेंस के जरिए उन्हें अन्य अस्पतालों में शिफ्ट भी किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि पूरा मामला तमिलनाडु की एक दवा फैक्ट्री से जुड़ा है. वहां की सरकार और प्रशासन ने लापरवाही बरती है. दवा का निर्माण और लाइसेंस देने की जिम्मेदारी उस राज्य की होती है, जहां फैक्ट्री है. तमिलनाडु में गंभीर चूक हुई है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार दोषियों को बख्शेगी नहीं.

First published on: Oct 09, 2025 07:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.