---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश के भिंड में बड़ा हादसा: सिलेंडर में धमाके से लगी आग, तीन बच्चों की मौत, दंपति झुलसे

भिंड (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार को एक घर में आग लगने से दो लड़कियों सहित तीन नाबालिगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा दले का पुरा गांव का है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित परिवार में 17 जून को शादी है। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 10, 2023 16:55
Share :
Cylinder Blast, Bhind, Madhya Pradesh
Cylinder Blast

भिंड (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार को एक घर में आग लगने से दो लड़कियों सहित तीन नाबालिगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा दले का पुरा गांव का है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित परिवार में 17 जून को शादी है। हादसे के बाद शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गईं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को संदेह है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस के रिसाव के कारण आग लगी। वहीं, लोगों का कहना है कि आग लगने से पहले धमाका हुआ था। फिलहाल जांच जारी है।

---विज्ञापन---

तीन बच्चे जिंदा जले 

पुलिस के उप-विभागीय अधिकारी (SDOP) राजेश राठौर ने कहा कि यह घटना गोरमी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दले का पुरा गांव में हुई। एक 4 साल का लड़का, उसकी 10 साल की बहन और उनकी 5 साल की चचेरी बहन की आग में जलकर मौत हो गई।

अखिलेश राजपूत और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। मृतक गृहस्वामी के नाती-पोते थे।

---विज्ञापन---

फोरेंसिक टीम को बुलाया गया

राठौर ने कहा कि अखिलेश की बहू और बेटी का गोरमी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और जांच के बाद सही कारण का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: दिल में महाराष्ट्र आंखों में राष्ट्र, अजित पवार ने सुप्रिया-प्रफुल्ल को इस अंदाज में दी बधाई

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Jun 10, 2023 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें