Sonam Raghuvanshi honeymoon case latest Update: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद से शिलांग पुलिस की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, आरोपियों को जमानत मिलने की खबर सुनते ही राजा रघुवंशी की मां उमा बेसुध हो गईं। राजा के विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया कि सोनम का भाई राजा का आरोपियों को जमानत दिलाने में मदद कर रहा है। अगर उसके भाई राजा को इंसाफ न मिला तो उनका परिवार सामूहिक आत्महत्या कर लेगा।
राजा रघुवंशी हत्या मामले में 1 और को मिली बेल
---विज्ञापन---अब तक 3 छूटे
भाई बोला- हमारे साथ बस धोखा हो रहा, गोविंद करता है सोनम से बात pic.twitter.com/UPTkMimtL1
---विज्ञापन---— Prachi Shekhawat 🇮🇳 (@iprachi_singh) July 19, 2025
सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे
राजा के भाई विपिन ने शिलांग पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में अभी चार्जशीट दाखिल नहीं हुई तो 3 आरोपियों को जमानत कैसे मिल गई। हम इस मामले की सही जांच के लिए हाईकोर्ट और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। जब तक राजा के हत्यारोपियों को सजा नहीं मिलेगी, जब तक उसके भाई की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि राजा रघुवंशी मर्डर में जिन तीन आरोपियों को जमानत मिली है, उनमें लोकेंद्र तोमर, बलवीर अहिरवार और सिलोम जेम्स शामिल है।
यह भी पढ़ें : राजा से पहले था सोनम का एक और पति? दो मंगलसूत्र से उलझी राजा हत्याकांड की मिस्ट्री
सोनम के पिता ने दोनों पक्ष पर की थी बात
गौरतलब है कि इससे पहले सोनम रघुवंशी के पिता ने बेटी के दहेज में दिए गहने वापस लेने से इनकार कर दिया था तो सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने वो गहने राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी को सौंप दिए। सोनम के पिता ने दावा किया था कि उनकी बेटी बेकसूर है, जब तक वे खुद उससे बात नहीं कर लेते, तब तक उसे राजा की हत्या का दोषी नहीं ठहरा सकते। अगर सोनम दोषी निकली तो उससे सारे रिश्ते तोड़ लेंगे।
यह भी पढ़ें : सोनम हनीमून केस में नए खुलासे ने पलटी कहानी, पिता का गहने वापस लेने से इनकार, बोले-बेटी को दिया दान…
शिलांग में क्या हुआ था 23 मई के दिन?
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गए थे। 23 मई को कपल लापता हुआ, 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ, तब अटकलें थीं कि सोनम के साथ भी कोई अनहोनी हु़ई होगी। 8 जून को जब यूपी के गाजीपुर से सोनम रघुवंशी सामने आई तो सारा केस ही बदल गया। शिलांग पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य के साथ मिलकर पति को मरवाया। शुरुआती जांच के बाद सोनम और उसके साथियों को गिरफ्तार कर शिलॉन्ग जेल भेज दिया गया। अब तक पुलिस दो बार सोनम से रिमांड पर पूछताछ कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : सोनम रघुवंशी हनीमून केस में बड़ा खुलासा, ड्रग्स लेते थे सोनम-राज! विपिन बोला-थर्ड डिग्री पूछताछ हो