---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

सोनम रघुवंशी केस में शिलांग की सोहरा कोर्ट से आया अपडेट, आरोपियों की जमानत पर सुनवाई आज

Sonam Raghuvanshi case Latest Update: इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपितों की जमानत पर सोहरा कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सोनम और राज कुशवाह समेत आकाश आनंद विशाल ने वकील के माध्यम से जमानत अर्जी लगाई थी। जमानत का पुलिस विरोध कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 19, 2025 13:50
Sonam Raghuwanshi
राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम और अन्य आरोपियों को हत्या वाली जगह ले जाएगी पुलिस (फोटो सोर्स- ANI)

Sonam Raghuvanshi case Latest Update: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर केस में सोनम और राज कुशवाह समेत पांचों आरोपियों की जमानत पर शिलांग की सोहरा कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू होगी। सोनम सभी आरोपी जेल में हैं। शिलांग पुलिस आरोपियों की जमानत का विरोध कर रही है। सरकारी वकील तुषार चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद जमानत पर सुनवाई होनी है। पुलिस ने केस में पेश की चार्जशीट में कुल 90 लोगों को गवाह बनाया गया है। गवाहों में सोहरा के गाइड, होम स्टे, स्कूटर वाला समेत गाजीपुर के लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी के 3 अटैंप्ट फेल, फिर ‘हनीमून पर जेल’, चार्जशीट में पुलिस ने रिवील की प्लानिंग

---विज्ञापन---

ट्रायल अभी तक शुरू नहीं

इससे पहले मई में हुई वारदात के बाद शिलांग पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने में तीन महीने का अधिक का समय लगा था। ट्रायल अभी तक शुरू नहीं हुआ है। कोर्ट के सामने सोनम सहित पांचों आरोपितों ने गुनाह नहीं कबूला है। चार्जशीट में पुलिस ने सोनम रघुवंशी को मास्टरमाइंड तथा राज कुशवाह और उसके तीनों दोस्तों विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को सह आरोपी करार दिया था। चार्जशीट के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने पहले भी तीन बार राज कुशवाहा संग मिलकर पति राजा की हत्या के तीन असफल प्रयास किए थे। चार्जशीट में जांच कताओं ने इस मर्डर केस को खौफनाक साजिश बताया है।

पांच आरोपी जेल में, 3 जमानत पर बाहर

राजा रघुवंशी के मर्डर केस में सोनम और राज कुशवाहा के अलावा विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी अभी जेल में हैं और सबूतों को मिटाने की कोशिश के तीनों आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। पहले भी इन आरोपियों ने जमानत के लिए अर्जी लगाई गई जो खारिज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी के खिलाफ 790 पेज की चार्जशीट में 3 बड़े खुलासे, विपिन बोला-फांसी से कम सजा मंजूर नहीं

क्या है चार्जशीट में

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सायम ने कहा, जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि सोनम रघुवंशी ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। हनीमून के दौरान कैसे उसके पति राजा का कत्ल करना है। तीन हमलावरों ने उसका साथ दिया। रिपोर्ट में राजा के शव की बरामदगी से लेकर उत्तर प्रदेश में सोनम की गिरफ्तारी तक की घटनाओं की स्पष्ट समयरेखा दी गई है। आरोपपत्र में आरोपी नंबर 1 के रूप में पहचानी गई सोनम ने 11 मई को इंदौर में राजा से शादी करने के बाद भी राज कुशवाहा के साथ अपने रिश्ते को जारी रखा।

यह भी पढ़ें: ‘सोनम रघुवंशी’ केस जैसा एक और कांड, सोनिया ने प्रेमी संग मिलकर मिटाया ‘सिंदूर’, सुलझी मर्डर मिस्ट्री

First published on: Sep 19, 2025 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.