---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

सोनम रघुवंशी केस में नया अपडेट, 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, हनीमून पर किया था पति का कत्ल

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल हो गई है। मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को मुख्य आरोपी बताया है। वहीं 3 अन्य आरोपियों को साजिश और हत्याकांड का मददगार बताया है। 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पूरक चार्जशीट दाखिल होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Sep 6, 2025 12:11
Raja Raghuvanshi | Sonam Raghuvanshi | Honeymoon Murder Case
राजा रघुवंशी की हत्या हनीमून पर उसकी पत्नी सोनम ने की थी।

Raja Raghuvanshi Murder Case: हाई प्रोफाइल हनीमून मर्डर केस में मेघायल पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कारेाबारी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है, जिसने पूरे देश को हिलाकर दिया था। शिलॉन्ग में ईस्ट खासी हिल्स के SP विवेक साईम ने 790 पन्नों की चार्जशीट पुलिस ने शुक्रवार देर शाम सोहरा कोर्ट में पेश की।

चार्जशीट में साफ लिखा है कि हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा ही हैं। हत्याकांड को अंजाम देने और साजिश रचने में आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान ने मदद की थी। पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज है।

---विज्ञापन---

3 अन्य सह-आरोपी हैं जमानत पर

ईस्ट खासी हिल्स के SP विवेक साईम ने बताया कि पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। 3 और सह-आरोपियों के खिलाफ जल्द ही पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इन सह-आरोपियों में प्रॉपर्टी डीलर सिलोमे जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेन्द्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर आहिरवार के नाम शामिल हैं। तीनों पर सबूत नष्ट करने और छुपाने का आरोप है। हालांकि यह तीनों जमानत पर बाहर हैं।

क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस?

बता दें कि मध्य प्रदेश के कारोबारी राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग में मर्डर हुआ था। राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गया था, जहां तेजधार हथियार से हमला करके राजा की हत्या की गई थी। वहीं शव को खाई में फेंक दिया गया था। वारदात राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अंजाम दी थी। हत्याकांड के राज के 3 दोस्तों ने भी मदद की थी। पूछताछ में पांचों ने अपना गुनाह कबूल किया था।

---विज्ञापन---

सोनम रघुवंशी ने किया था सरेंडर

बता दें कि 23 मई को राजा की हत्या करके बाद पांचों आरोपी सोनम, राज, आकाश, विशाल और आनंद फरार हो गए थे। करीब 17 दिन बाद 9 जून को सोनम रघुवंशी ने सरेंडर कर दिया था। वह शिलॉन्ग से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश होते हुए गाजियाबाद पहुंची थी, जहां एक ढाबे से सोनम ने अपने घरवालों को फोन किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। सोनम की निशानदेही पर ही पुलिस ने अन्य 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

First published on: Sep 06, 2025 09:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.