---विज्ञापन---

पिता की आखिरी इच्छा थी ‘गदर-2’ देखना, बेटे ने मरने के बाद भी पूरी की ख्वाहिश, सनी देओल से था खास कनेक्शन

Gadar-2 Movie: सनी देओल-अमिषा पटेल स्टारर ‘गदर-2’ मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पूरे देश में जमकर फिल्म का क्रेज देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक गांव में अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां एक बेटे ने अपने पिता की स्मृति में पूरे गांव को गदर-2 फिल्म […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 19, 2023 12:18
Share :
mp news
Gadar 2 movie

Gadar-2 Movie: सनी देओल-अमिषा पटेल स्टारर ‘गदर-2’ मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पूरे देश में जमकर फिल्म का क्रेज देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक गांव में अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां एक बेटे ने अपने पिता की स्मृति में पूरे गांव को गदर-2 फिल्म दिखाई। जहां गांव के सभी लोग डीजे की धुन पर झूमते नाचते हुए थिएटर पहुंचे और फिल्म देखी।

सनी देओल के फैन थे लड़के के पिता

मामला उज्जैन जिले की घटिया तहसील के बकानिया गांव का है। गांव में रहने वाले लक्ष्मीनारायण जाट सनी देओल के इतने बड़े दीवाने थे, सनी देओल से प्रेरित होकर उन्होंने गदर फर्स्ट में तारा सिंह के किरदार में न सिर्फ लक्ष्मीनारायण ने अपने फोटोग्राफ्स बनवाएं और बल्कि उन्हें सनी देओल के साथ लगवाया था। गांव के लोग लक्ष्मीनारायण को गदर के नाम से ही बुलाया करते थे।

---विज्ञापन---

पूरे गांव के लिए बुक किया सिनेमा हॉल

जब लक्ष्मीनारायण को पता चला कि गदर-2 मूवी आने वाली है तो वह इसे देखने के लिए बेताब थे। लेकिन फिल्म के आने से पहले ही उनका निधन हो गया। ऐसे में लक्ष्मीनारायण के बेटे धर्मेंद्र ने अपने पिता के सपने को पूरा करने की बात कही। उन्होंने सांवेर के एक थिएटर को बुक किया और पूरे गांव के साथ डीजे पर नाचते-गाते हुए सनी देओल की गदर-2 फिल्म देखने पहुंचे। गांव के सभी लोग ट्रैक्टर में बेठकर यह फिल्म देखने को पहुंचे।

गांव में दिनभर चलती थी गदर फिल्म

धर्मेंद्र जाट ने बताया कि उनके पिता लक्ष्मीनारायण जाट ने 2001 में सनी देओल की फिल्म गदर -1 देखी, तभी से वो उनके बड़े फैन बन गए थे। इसके बाद उसी दौरान पिताजी रोजाना गदर फिल्म देखने जाते थे। वह किसी न किसी को साथ भी ले जाते थे। इसके बाद भी पिताजी का फिल्म के प्रति मोह कम नहीं हुआ। उन्होंने एक टीवी और वीसीआर मंगवाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिन भर गदर फिल्म चलती थी। पिता का गदर फिल्म की और लगाव देखकर गांव वालों ने उनका नाम ही गदर सेठ रख दिया था। लेकिन गदर-2 आने से पहले ही उनका निधन हो गया।

---विज्ञापन---

घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के बकानिया गांव से 40 से अधिक ट्रैक्टरों पर सैकड़ों लोग सवार होकर गदर 2 फिल्म देखने सांवेर स्थित सिनेमा हॉल पहुंचे। ग्राम पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि गांव में लक्ष्मीनारायण जाट थे जिन्हे गदर सेठ के नाम से भी जाना जाता था उनका निधन आज ही के दिन हुआ था, इसलिए वो उनके पुत्र धर्मेंद्र जाट द्वारा सैकड़ों गांववासियों को ट्रैक्टर पर ले जाकर गदर 2 फिल्म को दिखाया गया। बेटे के इस काम से गांव के लोग बेहद खुश नजर आए।

ये भी देखें: पिता की याद में ग्रामीणों को दिखाई गदर 2,DJ की धुन पर 40 ट्रैक्टर में झूमते-नाचते पहुंचे लोग

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 19, 2023 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें