MP News: एमपी के बुधनी में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन पुलिया की रिटेनिंग वाॅल बनाते समय मिट्टी धंसने से स्लैब गिर गया। जिसमें 4 मजदूर दब गए। 3 मजदूरों की मौत हो गई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
घटना जिला मुख्यालय से 125 किमी. दूर शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव की है। शाहगंज के थाना प्रभारी ने बताया सियागहन गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा है। दोपहर करीब साढे़ तीन बजे चार मजदूर निर्माण के लिए मिट्टी निकाल रहे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे चारों मजदूर उसमें दब गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि इस दौरान तीन मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।
हादसे में तीन मजदूर हताहत
मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वीरेंद्र को निकालकर हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों में करण पिता घनश्याम, विदिशा, रामकृष्ण पिता मांगीलाल गौड निवासी विदिशा और भगवान लाल पिता बरसादी गौड़ जिला गुना शामिल हैं। वहीं घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गौड निवासी विदिशा को नर्मदा हाॅस्पिटल नर्मदापुरम रैफर किया गया है।
ये भी पढ़ेंः जयपुर में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन चालू, कैमरे में दिखी मूवमेंट