---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

श्रद्धा दास तेजाब कांड मामले में बेनकाब हुआ आरोपी का पिता, बेटी के लिए किया ये गुनाह

Shraddha Das Acid Attack: जबलपुर के श्रद्धा दास तेजाब कांड मामले की आरोपी इशिता साहू के पिता का चेहरा सामने आया है। बेटी को बचाने के लिए इशिता के पिता ने ही बचे हुए तेजाब को ठिकाने लगाया था। पढ़ें जबलपुर से कुमार इंदर की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 3, 2025 11:33
Shraddha Das Acid Attack
श्रद्धा दास तेजाब कांड (News24 GFX)

Shraddha Das Acid Attack: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए श्रद्धा दास तेजाब कांड मामले में एक अपडेट सामने आया है। अपनी ही बचपन की दोस्त की जिंदगी, सुंदरता और काबिलियत से जलने वाली आरोपी इशिता साहू ने बचा हुआ तेजाब लाकर घर में रख दिया। बेटी को बचाने के लिए इशिता के पिता ने ही बचे हुए तेजाब को ठिकाने लगाया था, ताकि उनकी बेटी न पकड़ी जा सके। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि इशिता साहू अपने माता-पिता की अकेली संतान है। इस मामले पर बात करते हुए इशिता के पिता ने अपनी बेटी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

बेटी के लिए पिता ने किया गुनाह

इशिता के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इशिता ने श्रद्धा पर एसिड अटैक करने के बाद बचा हुआ तेजाब घर में रख लिया था, जिसे बाद में उन्होंने ठिकाने लगाया था, ताकि उनकी बेटी इस मामले से बच जाए। लेकिन वह अपनी बेटी इशिता की इस हरकत पर बेहद शर्मिंदा हैं। इशिता के माता-पिता श्रद्धा दास के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दवा कंपनियों की बढ़ेगी आमदनी, मोदी सरकार ने घाना से किए ये 4 समझौते, जानें किसे को मिलेगा फायदा

पिता से नफरत करती है इशिता

उन्होंने आगे कहा कि इशिता अपने पिता से भी बेहद नफरत करती है और उसे पिता के लोअर क्लास स्टेटस से शर्मिंदगी होती थी। इतना ही नहीं, इशिता बार-बार अपनी मां पर भी पिता से अलग होने का दबाव बनाती थी। इसके अलावा, इशिता साहू पिता को किसी भी फंक्शन या सार्वजनिक जगह पर नहीं ले जाती थी। उसे अपने पिता को पिता कहने पर भी शर्मिंदगी होती थी। इशिता साहू ने अपनी मां पर भी कई बार हमला किया है। बचपन से ही इशिता अपने पिता से नफरत करती है। इशिता के पिता चौकीदार की नौकरी करते हैं, जिसके लिए उन्हें 6 हजार रुपये मिलते हैं।

First published on: Jul 03, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें