CM Shivraj singh Chauhan Chhindwara visit: अटकलें लगाई जा रही हैं कि भाजपा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरों की तलाश कर रही है। इन अटकलों के बीच, मध्य प्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को छिंदवाड़ा में एक सार्वजनिक बैठक करके शीर्ष नेतृत्व को एक मजबूत संदेश भेजा। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने छिंदवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के घर दोपहर का भोजन भी किया।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan had lunch at the house of a tribal family in Chhindwara pic.twitter.com/rnl9XHIZPe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 6, 2023
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने वाले 90 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज, ADR की रिपोर्ट में खुलासा
महिलाओं के पैर धोये
अपनी रैली के दौरान ने सीएम शिवराज सिंह ने महिलाओं के पैर धोये तथा विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत के लिए राज्य की महिलाओं को धन्यवाद दिया। वहीं, चौहान ने छिंदवाड़ा में अपनी सार्वजनिक बैठक के लिए एकत्र हुए लोगों पर फूलों की वर्षा भी की। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए, मध्य प्रदेश से चार बार के सीएम ने कहा कि बीजेपी को 48.6% वोट मिले जो हमें अब तक नहीं मिले थे। जब हमने 173 सीटें जीतीं, तो वोट प्रतिशत 42 था। आपने चमत्कार किया है। अपने छिंदवाड़ा रैली के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर में एक आदिवासी परिवार के घर भोजन भी किया।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan washes the feet of women during a public meeting in Chhindwara pic.twitter.com/gMMiaKI6s2
— ANI (@ANI) December 6, 2023
आज से ‘मिशन 29’ की शुरुआत
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि आज से हम ‘मिशन 29’ शुरू कर रहे हैं, मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं। हम जीत के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर मीडिया बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि सीएम नियुक्त करने का निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। वहीं, चौहान की ‘लाडली योजना’ भाजपा के लिए गेम-चेंजर साबित हुई। खबरें सामने आ रही हैं कि इस बार पार्टी नेतृत्व द्वारा सीएम शिवराज सिंह की जगह ली जा सकती है।
बता दें कि भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आसान जीत दर्ज की। वहीं, मध्य प्रदेश में भाजपा 230 में से 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई है।