---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने वाले 90 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

ADR report, Criminal cases registered against 90 MLA: आपराधिक मामले वाले इन 90 विधायकों में से 51 भाजपा के, 38 कांग्रेस के और एक भारतीय आदिवासी पार्टी के हैं।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Dec 6, 2023 17:09
Share :
ADR report, Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023, Assembly Election Result 2023, Election News, MP News

ADR report, Criminal cases registered against 90 MLA: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने और उसके नतीजे घोषित होने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यह खुलासा हुआ कि राज्य के 230 में से 90 नवनिर्वाचित विधायकों (39 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में विश्लेषण किए गए 230 में से 90 विजेता उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसी प्रकार, राज्य में 230 में से 34 विजेता उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, आपराधिक मामले वाले इन 90 विधायकों में से 51 भाजपा के, 38 कांग्रेस के और एक भारतीय आदिवासी पार्टी के हैं।

47 विधायकों के खिलाफ गंभीर मामले

दरअसल, 2018 विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार संख्या में थोड़ी गिरावट है। वहीं, 2018 के एमपी विधानसभा चुनावों के दौरान, 230 में से 94 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताए थे, जबकि 230 में से 47 विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, दो केंद्रीय मंत्री भी शामिल, क्या है वजह?

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 205 नवनिर्वाचित विधायक (89 प्रतिशत) ‘करोड़पति’ हैं। इन करोड़पति विधायकों में से 144 बीजेपी के और 61 कांग्रेस के हैं। वहीं, राज्य में करोड़पति विधायकों की संख्या पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में बढ़ी है, क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान 187 विधायक करोड़पति थे।

अमीर विधायकों की सूची में भाजपा पहले स्थान पर

अमीर विधायकों की सूची में रतलाम शहर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक चेतन्य कश्यप पहले स्थान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये से अधिक है। इसी तरह, कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक 242 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं, उनके बाद कांग्रेस विधायक कमल नाथ हैं, जिनकी कुल संपत्ति 134 करोड़ रुपये से अधिक है।

Whtasapp Channel Logo Template

महिला विधायकों की संख्या बढ़ी

रिपोर्ट के अनुसार, 161 विजेता उम्मीदवार स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता वाले हैं। इसी तरह, 64 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं पास और कक्षा 12वीं पास के बीच घोषित की है, जबकि तीन विजेता उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और दो सिर्फ साक्षर हैं। वहीं, 230 विजयी उम्मीदवारों में से केवल 27 उम्मीदवार जिनमें लगभग 12 प्रतिशत महिलाएं हैं। हालांकि, राज्य में महिला विधायकों की संख्या पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान, 230 विधायकों में से 21 विधायक, लगभग 9 प्रतिशत, महिलाएं थीं।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Dec 06, 2023 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें