Shivraj Govt: चुनावी साल में मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कई जिलों के कलेक्टर बदले हैं। खास बात यह है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के गृह जिले में भी बदलाव किया गया है। जो चुनावी साल में अहम माना जा रहा है।
छिंदवाड़ा समेत पांच जिलों के कलेक्टर बदले
शिवराज सरकार ने 18 आईएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जिसमें पांच जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इसके अलावा इंदौर और भोपाल के कमिश्नरों की को एक शहर से दूसरे शहर में किया गया है। सरकार ने छिंदवाड़ा, उमरिया, भिंड, गुना और पन्ना जिलों के कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है।
खास बात यह है कि चुनावी साल में छिंदवाड़ा जिलें भी प्रशासनिक उठापठक जारी है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। यानि आगे भी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है।
भोपाल इंदौर के कमिश्नर भी बदले
इसके अलावा राजधानी भोपाल और इंदौर के कमिश्नरों का भी तबादला किया गया है। भोपाल में पदस्थ कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर का संभागायुक्त बना दिया गया है। जबकि इंदौर के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभागायुक्त बनाया गया है।
ये भी देखें: MP में अधिकारी कर्मचारी की तबादले पर रोक…70 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक,Election