MP News: एमपी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर से पास हुए छात्रों के लिए शिवराज सरकार बड़ा मौका देने जा रही है। सरकार ऐसे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी। इसके लिए आज यानि 1 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिवराज सरकार की इस योजना का नाम सुपर-100 रखा गया है।
इन परीक्षाओं की होगी तैयारी
शिवराज सरकार प्रदेश के मेधावी स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी। सुपर 100 योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसमें शामिल होने वाले छात्रों को NEET, JEE, CLAT की परीक्षा के लिए सरकार स्टूडेंट्स को फ्री में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
इस दिन होगी परीक्षाएं
इस योजना के रजिस्ट्रेशन 1 से 10 जून तक होंगे। इसके लिए विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। जिसके लिए प्रवेश पत्र पर टाइम टेबल और अन्य जानकारी उपलब्ध होगी। बता दें कि
JEE कैंडिडेट की परीक्षा 18 जून 2023 रविवार को होगी, जबकि NEET और CLAT वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा 25 जून 2023 रविवार को होगी।
परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालयों के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होंगे, इस योजना में केवल वही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूल से कक्षा 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा पास की हो। परीक्षा के लिए 100 रुपये प्रति परीक्षा फॉर्म शुल्क और 30 रुपये पोर्टल शुल्क देना होगा।