MP News: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सरकार लगातार तैयारियों में जुटी है। खास बात यह है कि शिवराज सरकार का शहरों के विकास पर भी पूरा फोकस बना हुा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने अलग से करोड़ों रुपए का फंड जारी किया है।
शहीदों-महापुरुषों की लगेगी प्रतिमाएं
शिवराज सरकार शहरों के विकास के साथ-साथ चौक चौराहों को खूबसूरत दिखने के लिए शहीदों-महापुरुषों की प्रतिमाएं भी लगवाएगी। जिसके लिए शिवराज सरकार की तरफ से विशेष निधि 431 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इस पैसे से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में शहीदों, महापुरुषों और पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमांए लगवाई जाएगी।
भोपाल में लगेगी भगत सिंह की प्रतिमा
राजधानी भोपाल में क्रांतिकारी टंट्या मामा, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू, अमर बलिदानी हेमू कलाणी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके अलावा भोपाल के पूर्व सांसद स्व. कैलाश सारंग, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएगी।
इसी तरह से भोपाल में भारत माता मंदिर स्मारक भी बनाया जायेगा। जबकि सागर में अमर बलिदानी महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाएगी। जबकि छिंदवाड़ा जिले की सौंसर नगर पालिका में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित की जायेगी। नगर परिषद माखन नगर में राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की मूर्ति स्थापित होगी। शिवराज सरकार ने जल्द से जल्द यह काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
अन्य विकास कार्य भी होंगे
इसके अलावा इस राशि से 356 नगरीय निकायों में अधोसंरचना से जुड़े विकास कार्य भी होंगे। जिसमें सीमेंट कांक्रीट सड़क, डामरीकृत सड़क डिवाइडर निर्माण, पार्कों का निर्माण, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, शमशान घाट निर्माण जैसे विकास कार्य किये जायेंगे।









