Madhya Pradesh Budget 2023: शिवराज सरकार 1 मार्च को चुनावी साल में बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 1 मार्च को सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य का बजट पेश करेंगे। जिसमें कई बड़ी योजनाओं और सौगातों की घोषणा की जा सकती है। वहीं बजट सत्र के लिए कांग्रेस ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।
बजट से पहले होगी बैठक
एक मार्च को बजट पेश करने के लिए वित्त विभाग ने विधानसभा सचिवालय को सूचना भेज दी है। इससे पहले शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें बजट की तैयारियां की जाएगी, इसके अलावा कैबिनेट बैठक में वित्त मंत्री के भाषण को अनुमोदित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार भी मध्य प्रदेश सरकार का बजट कृषि, युवा, महिलाओं और चाइल्ड पर फोकस रहेगा।
27 फरवरी से शुरू हो रहा है बजट सत्र
बता दें कि मध्य प्रदेश का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। जिसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस दौरान 1 मार्च को विधानसभा के पटल पर वित्तमंत्री बजट पेश करेंगे, उसके बाद बजट पर चर्चा होगी। यही वजह है कि बजट पर चर्चा को लेकर कांग्रेस ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
ऐसा रहेगा बजट सत्र
- 27 फरवरी से 27 मार्च तक बजट सत्र चलेगा (1 महीने)
- बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी
- 1 मार्च को विधानसभा में वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट
- 15 वीं विधानसभा का यह 14 वां विधानसभा सत्र होगा
27 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
वहीं बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने 27 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में शामिल होने के लिए अधिकांश विधायक रायपुर में होने वाले पार्टी के अधिवेशन सीधे भोपाल जाएंगे। वहीं बताया जा रहा है कि सत्र की शुरुआत से पहले बीजेपी भी विधायक दल की बैठक बुलाएगी। लेकिन बैठक की तारीख अब तक तय नहीं हुई है।